क्या मारा गया नसरल्लाह? हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायल का हमला

Israel attack on Hezbollah Headquarter: इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने लेबनान पर एक बड़ा हमला किया. निशाने पर हिजबुल्लाह का मुख्यालय था. यह एयर स्ट्राइक यूएनजीए में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के बाद किए गए हैं. बताया जा रहा है इसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Israel attack on Hezbollah Headquarter: इजरायल ने लेबनान में एक और बड़ा हमला किया है. शुक्रवार को इजराइली खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली कि नसरल्लाह अपने मुख्यालय पहुंचने वाला है. इसके कुछ ही मिनटों बाद हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया गया. इस हमले में कई कमांडरों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है इसमें हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह और उसका भाई भी शामिल था. हमले से ठीक पहले इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू न्यूयॉर्क UNGA में अपनी स्पीच खत्म की थी. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले में 2 लोगों के मरने और 76 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.

इजरायल और लेबनान के बीच का तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस एयर स्ट्राइक के बाद स्थिति और गंभीर हो सकती है. हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर से इलाके में और ज्यादा अस्थिरता फैलने की आशंका है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो राई है कि वो मारा गया है या नहीं.

25 लोगों की मौत का दावा

इजरायली सेना हिज्बुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है. इसमें उनके कमांडरों को खत्म किया जा रहा है. 9 दिनों से चल रही इस लड़ाई में इजरायली हमलों से अब तक लेबनान में 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2600 लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार को हुए अलग-अलग हमलों में 25 और लोगों की जान चली गई. इससे पहले, गुरुवार को इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर मारे गए थे.

नेतन्याहू के भाषण के बाद हमला

शुक्रवार देर शाम इज़राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर लगातार कई हवाई हमले किए. ये हमले यूएनजीसी में नेतन्याहू के भाषण के बाद हुए और इसे इज़राइल का लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इन हमलों के कारण आसमान में धुएं के गुबार छा गए. इज़राइल ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया, जो एक रिहायशी इमारत के नीचे स्थित था. बताया जा रहा है कि यहां नसरल्लाह का बंकर था.

हिज़्बुल्लाह ने किया खंडन

पहले कहा जा रहा था कि नसरल्लाह बंकर में हो सकता है लेकिन हिज़्बुल्लाह ने इन खबरों का खंडन किया है. बताया जा रहा है कि हमले से पहले इज़राइल ने अमेरिका को इसकी सूचना दी थी. इन हमलों में 6 इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गईं. 2 लोगों की मौत हुई है और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

calender
28 September 2024, 06:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो