Israel Attack Gaza: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक दूसरे पर लगातार कुछ दिनों के अंतर में हमला कर रहे हैं. इजरायल ने कुछ दिन पहले अपने दो बड़े दुश्मन के खात्मे के बाद एक बार फिर से गाजा में बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है शनिवार की सुबह गाजा के दाराज इलाके में रॉकेट दागे गए हैं. इसमें 100 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, जहां हमला हुआ वो एक स्कूल था. यहां लोगों ने शरण ले रखी थी. वो सुबह की नमाज कर रहे थे तभी 3 रॉकेट वहां दाग दिए गए. मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.
स्कूलों पर इजरायल का ये कोई पहला हमला नहीं है. इससे पहले भी वो ऐसे परिसरों को निशाने पर ले चुका है पिछले साल दिसंबर में गाजा के 2 स्कूलों पर एयरस्ट्राइक हुई थी. इसमें 50 के करीब लोग मारे गए थे. इसके बाद 7 अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा में 470 दफा UNRWA के परिसरों को निशाना बनाया गया है. पिछले 10 महीने से चली आ रही इस जंग में अब तक 41,000 के करीब लोगों मारे गए हैं. अकेले गाजा में 40,000 लोगों मरे हैं. इसमें 16 हजार तो बच्चे हैं.
शनिवार सुबह हमला स्कूल में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस वक्त सुबह की नमाज चल रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक-एक करके 3 रॉकेट दागे गए हैं. इस कारण वहां आग लग गए. कई लोगों की मौत जलने के कारण हुई है. इजरायल की आर्मी ने दावा किया है कि अल-तबीन स्कूल का उपयोग हमास ऑफिस के रूप में हो रहा था. वहां कई आतंकी मौजूद थे. हमला आम नागरिकों पर नहीं था. उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि आम लोगों को कम से कम नुकसान हो.
हमास प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया कि हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं. इससे कई ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जहां हमला हुआ है वहां आम फिलिस्तीनियों ने पनाह ली थी. गुरुवार को भी दो स्कूलों पर इजराइली सेना ने निशाने पर लिया था. इसमें 18 लोगों की मौत हुई थी.