Israel Attack: गाजा पट्टी के बाद इजरायल का लेबनान पर हमला, हिजबुल्लाह को दी ये चेतावनी

Israel Gaza Strip Attack: हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला कर दिया था. इसके बाद दोनों तरफ से लगातार हवाई हमले जारी है.

calender

Israel Gaza Strip Attack: इजरायल की सेना ने लेबनान पर हमला किया है. रविवार को इजरायल की सेना ने कहा कि देश के कुछ इलाकों में लेबनान ने मोर्टार से हमला किया. इसके बाद इजरायल ने लेबनान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बीच में नहीं पड़ने की चेतावनी भी दी है.

दरअसल, हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला कर दिया था. गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट से हमला किया गया. हमास ने दावा करते हुए कहा कि उसने इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे है. इसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रही है. इस बीच लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास और इजरायल की जंग के बीच रविवार को लेबनान ने इजरायल के इलाकों में मिसाइलों और मोर्टार से हमला किया है. लेबनान की मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में आकर गिरी हैं. फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने भी जवाबी हमला किया है.

इजरायल के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल हुए हमलों की जिम्मेदारी ली. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इस्राइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने हुए हमला किया है. इजरायल की सेना ने फिलहाल किसी के घायल या मरने की सूचना नहीं दी है. सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे के खिलाफ ड्रोन से हमला किया है.

इजरायल का लेबनान पर हमला

इजरायली सेना ने कहा, 'देश के अंदर कुछ इलाकों में गोलीबारी के बाद लेबनान हमला किया गया.' इजरायल सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल के माउंट डोव एरिया में फायरिंग हुई थी. ये इसराइल, लेबनान और सीरिया को जोड़ने वाला इलाका है. इसके बाद इजरायल ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के साथ हमारी लड़ाई के दौरान में हिजबुल्लाह बीच में न पड़े.  First Updated : Sunday, 08 October 2023