इजरायली हमलों में 413 ही नहीं...,गाजा में मारे गए हमास के कई बड़े नेता, मलबे में और भी लाशें

इजरायल के ताजा हमले में हमास के कई बड़े नेताओं के मारे जाने की खबर है. इनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हमलों में कम से कम 413 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. गाजा के अस्पतालों में शवों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा आशंका है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं.

Israel attacks on Gaza: इजरायल ने गाजा पर रातभर हवाई हमले किए, जिसमें हमास की सरकार के प्रमुख महमूद अबू वाटफा भी मारे गए. महमूद अबू वाटफा गाजा के आंतरिक मंत्रालय के महानिदेशक थे. इसके अलावा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस भी इस हमले में मारे गए. इसके अलावा इजरायल के हमलों में हमास के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख बहजत अबू सुल्तान भी मारे गए हैं. वहीं न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता भी इन हमलों के शिकार बने हैं.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 413 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें बच्चों की बड़ी संख्या शामिल है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि इन मृतकों को गाजा के विभिन्न अस्पतालों में लाया गया है, जबकि कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. इन हमलों के कारण गाजा के अस्पताल पहले से ही भर चुके थे और घायलों को इलाज में दिक्कतें आ रही हैं. 

हमास ने कहा- संघर्षविराम का उल्लंघन

हमास ने इन हमलों को जनवरी 19 को शुरू हुए संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए इसे एकतरफा निर्णय करार दिया. हमास ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार पर संघर्षविराम को रद्द करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, हमास ने अरब और इस्लामी देशों के लोगों, साथ ही पूरी दुनिया से सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) ने भी इजरायल पर संघर्षविराम की वार्ता को जानबूझकर खत्म करने का आरोप लगाया है.

इजरायली हमलों का इन इलाकों में बड़ा असर

अक्टूबर 2023 में शुरू हुए संघर्ष के बाद से गाजा में अस्पताल पहले से ही अत्यधिक दबाव में थे और ताजा हमलों के कारण घायलों को संभालने में और भी मुश्किलें आ रही हैं. गाजा के विभिन्न हिस्सों जैसे- खानी यूनिस, रफाह, गाजा सिटी और देइर एल-बलह में इन हमलों का गहरा प्रभाव देखा गया है.

calender
18 March 2025, 06:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो