Israel Bombarding Hezbollah In Lebanon: इजरायल ने लेबनान पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है. हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इस साल इजरायल द्वारा ये सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल डिफेंस फॉर्स ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कैंप पर कम से कम 200 रॉकेट दागे हैं. इस हमले में 30 रॉकेट लॉन्चर, 150 बेस कैंप, सैन्य इमारतें और हथियार गोदाम नष्ट हो गए हैं.
आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर एयरफोर्स ने 30 आतंकी लॉन्चर पैड और कई ठिकानों को निशाना बनाया. इसके अलावा इजरायली सेना ने कई आतंकी ढांचे और हरियार वेयर हाउस को टारगेट किया है.
हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास का सहयोगी है, जो 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद से गाजा में युद्ध लड़ रहा है. हिजबुल्लाह ने लेबनान में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. इजरायल ने बढ़ते तनाव के बीच अपने निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपनी गतिविधी सीमित करने, भीड़-भाड़ से बचने और सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए हैं.
हिजबुल्लाह के नेता नसरल्लाह ने इजरायली हमलों को 'नरसंहार और संभावित 'युद्ध की कार्रवाई' बताया. कहा कि तेल अवीव को 'कड़ी सजा और न्यायोचित दंड' का सामना करना पड़ेगा. इस धमकी के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ उनके देश की सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने गुरुवार को कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल का मानना है कि हिजबुल्लाह हमले कि योजना बना रहा था. इजरायली हमलों में सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को निशाना बनाया गया. पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक के बाद संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि जवाबी कार्रवाई होगी और फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल के खिलाफ अपनी लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा.