Gaza War: अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर इजरायल ने जताई नाराजगी, कहा- हम अपने देश के लोगों की रक्षा कर रहे हैं

Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल की जमीनी और हवाई कार्रवाई में करीब 23 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका इस युद्ध को नरसंहार बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट पहुंच गया था.

Sachin
Sachin

Israel-Hamas War: अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) के फैसले की इजरायल ने आलोचना करते हुए इसे अपमानजनक बताया है. इजरायल ने कसम खाई है कि वह देश की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा. दक्षिण अफ्रीका गाजा में जारी युद्ध को नरसंहार बताते हुए आईसीजे का रुख किया था. अफ्रीका ने कोर्ट से कहा कि गाजा में आम लोगों की हजारों की संख्या मौत हो गई है. ऐसे में जितना जल्दी हो सके इस युद्ध पर रोक लगवाई जाए. 

देश की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि: नेतन्याहू 

इजरायल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि हम अपने देश के लोगों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे लोगों के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे हम उसके लिए पीछे नहीं हटेंगे. पूरी दुनिया के देशों की तरह इजरायल को भी अधिकार है कि वह अपनी एकता और अखंडता की रक्षा करे. उन्होंने कहा कि इजरायल गाजा में फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है, यह दावा बिल्कुल गलत और अपमानजनक है. 

आरोपों से बेहद परेशान: अमेरिका 

आईसीजे के फैसले के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका इस फैसले से काफी हैरान है. वहीं, दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने कहा कि इज़रायल के खिलाफ दक्षिण अफ़्रीका का जनसंहार का मुकदमा आगे चलेगा. इजरायल को गाजा में जनसंहार रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए. साथ ही इजरायल को गाजा में बुनियादी सुविधाओं और मानवीय राहत पहुँचने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए. 

calender
27 January 2024, 06:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो