Israel Hamas War : गाजा में मची तबाही, हर तरफ लाशों के ढेर, भूखे-प्यासे मर रहे हैं लाखों लोग

Israel Hamas War: इजरायल और गाजा में महायुद्ध जारी है ऐसे में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं अधिक संख्या में लोग भूखे-प्यासे भटक रहे हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • युद्धविराम खत्म होने के बाद भी 2,000 लोगों की मौत. 
  • अब तक कितने लोग मारे गए?

Israel Hamas War: इजरायल और गाजा में लगातार बमबारी जारी है. इस बमबारी में लाखों लोग अपने परिवार से बिछड़ गए. लेकिन दोनों देशों के बीच लड़ाई बंद नहीं हैं. इजरायल और हमास में नए युद्धविराम की तमाम कोशिशें की जा रही है. इस बीच हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया ने एक बयान में जारी किया है कि 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में जारी इजरायल हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 20,000 तक पहुंच गई है.

अब तक कितने लोग मारे गए?

जानकारी के मुताबिक, मृतको में 8,000 से अधिक बच्चे और 6,200 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 52,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6,700 अन्य लापता हैं. बयान में कहा गया है कि इजरायली हमलों में कुल 310 चिकित्सा कर्मी, 35 नागरिक सुरक्षा कर्मी और 97 पत्रकार मारे गए हैं. इस बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वेस्ट बैंक के हेब्रोन और बेथलहाम शहरों में इजरायली सैनिकों को साथ झड़प में दो फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

इजरायली आंकड़ों के अनुसार 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर अचानक हमास के हमले का बदला लेने के लिए इजरायल गाजा में बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है. हमास द्वारा किए गए इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक को हमास ने बंधक बना लिया था.?

युद्धविराम खत्म होने के बाद भी 2,000 लोगों की मौत 

डब्लयूएचओ ने कहा है कि मृतकों की जो रिपोर्ट सामने आई है उनमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है, जिन्हें अस्पताल नहीं लाया गया है. अमेरिका राष्ट्रपति जो बिडेन ने 25 अक्टूबर को कहा कि उन्हें फिलिस्तीनी डेटा पर कोई भरोसा नहीं हैं, वहीं इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पिछले महीने लगे युद्धविराम खत्म होने के बाद सेना ने गाजा पट्टी में 2,000 से अधिक फलस्तीनी आतंकवादियों को मार डाला है.

calender
22 December 2023, 06:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो