Israel Hamas War: हमास के बाद सीरिया पर भी इजराइल का प्रहार, दो एयरपोर्ट्स पर दागे रॉकेट 

Israel Hamas War: जराइल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट्स पर हमला बोला है. रिपोर्ट  में बताया गया कि इजराइल ने दमश्कि और अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमले किए हैं.

calender

Israel Hamas War: आतंकी संगठन हमास से लड़ रहे इजराइल ने अब पड़ोसी देश सीरिया पर भी हमला बोल दिया है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीरियाई अखबार अल-वतन ने छापा है कि इजराइल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट्स पर हमला बोला है. रिपोर्ट  में बताया गया कि इजराइल ने दमश्कि और अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमले किए हैं. इन हमलों के बाद दोनों ही एयरपोर्ट पर विमानों की गतिविधि रोक दी गई है. 

अबतक की सूचना में कहा जा रहा है कि सीरिया के एयरपोर्ट के रनवे पर गोलाबारी की गई जिसकी वजह से विमानों का परिचालन बाधित हो गया है. इजराइल के ऐसा करने के पीछे जो कारण बताया जा रहा है वह ये है कि इजराइल ने इस अटैक के माध्यम से ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाया है. 

बताया जा रहा है कि स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 1.50 बजे इजराइली सेना ने अलेप्पो और दमश्कि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गोलाबारी करदी जिसके वजह से हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचा है और इन दोनों एयरपोर्ट से हवाई सेवा बाधित हो गई. 

बताते चलें कि 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में एक हजार से ज्यादा लोग इजराइल के प्रकोप से मारे जा चुके हैं. हालांकि, इजराइल पर हमास के हुए हमले से भी 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक ओर जहां इजराइल अपने क्षेत्र में हमास के आतंकियों का सफाया करने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ गाजा पट्टी के उन ठिकानों को चुन-चुन कर तबाह किया जा रहा है जहां से हमास अपने आतंकी संगठन को बल देने का काम कर रहा है. 

बताया जा रहा है कि इजराइल ने गाजा की पूरी तरीके से घेराबंदी कर ली है. इजराइल के इसी प्रकोप के चलते ईंधन, भोजन, पानी जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई भी पूरी तरीके से काट दी गई है. गाजा में इजराइली सैनिक हमास के आतंकियों की तलाशी कर रहे हैं.  First Updated : Thursday, 12 October 2023