Israel Hamas War: निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की मानवता को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते- बाइडेन

Israel Hamas War: पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के दौरे पर गए थे, अब फ़िलिस्तीनियों को लेकर बयान दिया है जिसमें बाइडेन ने कहा कि निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की मानवता को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे फिलिस्तीन ने इजराइल पर मिसाइल यूनिट से 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजराइल के लोग हैरान रह गए. फिर आतंकवादी एयरबोर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर के जरिए इजराइल में दाखिल हुए. तभी से दोनों के बीच खूनी युद्ध जारी है. इसी बीच 18 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के दौरे पर भी गए. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ताज़ा बयान में अमेरिकियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रपति के रूप में, मेरे लिए बंधक बने अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है. इजरायल में, मैंने ऐसे लोगों को देखा जो मजबूत, दृढ़, लचीले और गुस्से में भी हैं, सदमे में हैं और गहरे दर्द में हैं.'

फ़िलिस्तीनी जीवन की दुखद हानि से दुखी हूं- बाइडेन 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मैने फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति अब्बास से भी बात की और दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका फ़िलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है. कई अन्य लोगों की तरह, मैं फ़िलिस्तीनी जीवन की दुखद हानि से दुखी हूं. उन्होंने कहा गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को लेकर कहा कि असप्ताल पर हुआ हमला इज़रायलियों द्वारा नहीं किया गया था. हम निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की मानवता को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते जो केवल शांति से रहना चाहते हैं और एक अवसर चाहते हैं.'

'इस्लामोफोबिया और अविश्वास के साथ जा रहे हैं'

बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि 'कुछ सालों में, बहुत अधिक नफरत ने नस्लवाद को बढ़ावा देने वाली ऑक्सीजन दी है. यहां अमेरिका में यहूदी विरोधी भावना और इस्लामी भय का उदय हुआ है.  मैं मुस्लिम अमेरिकी समुदाय, अरब अमेरिकी समुदाय, फिलिस्तीनी अमेरिकी समुदाय में आप में से कई लोगों को जानता हूं, और बहुत से अन्य लोग क्रोधित हैं, अपने आप से कह रहे हैं, हम फिर से इस्लामोफोबिया और अविश्वास के साथ जा रहे हैं जो हमने 9/11 के बाद देखा था.'

इजराइल गए थे बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 18 अक्टूबर को इजरायल के दौरे थे. जहां उन्होंने युद्ध को लेकर बातचीत की. साथ ही गाजा में अस्पताल पर हमले की निंदा की थी.

calender
20 October 2023, 06:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो