Israel-Hamas war: गाजा के अल-अक्सा अस्पताल को जनरेटर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन हर गुजरते मिनट के साथ वहां डीजल का स्टॉक कम होता जा रहा है और सैकड़ों मरीजों की जान को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है. इजराइल पर हमास के क्रूर हमले के बाद. इजराइली सेना ने दो हफ्ते से गाजा पट्टी की घेराबंदी कर रखी है और वहां बिजली, पानी और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति रोक दी है.
गाजा पट्टी के अस्पतालों में सैकड़ों बच्चें भर्ती
इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच पहचान बनाए रखने और हासिल करने की लड़ाई में गाजा पट्टी के लाखों निर्दोष लोग कुचले जा रहे हैं. इनमें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 130 समय से पहले जन्मे बच्चे भी शामिल हैं. इन शिशुओं को इन्क्यूबेटरों में रखा जाता है और उनकी सांस लेना बिजली आपूर्ति पर निर्भर है. 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइली सेना ने दो हफ्ते के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर दी है और वहां बिजली, पानी और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति रोक दी है.
बिजली आपूर्ति बंद होने से कई अस्पताल बंद
पिछले कुछ दिनों में बिजली आपूर्ति की कमी के कारण सात से अधिक अस्पताल और दो दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद हो गए हैं. युद्ध के बीच यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है क्योंकि गाजा में इजरायली बमबारी में हर दिन सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं. घायलों की संख्या 15,273 हो गई है. जिन अस्पतालों में इन घायलों को इलाज के लिए लाया जा रहा है वहां पहले से ही बिजली, पानी, दवाइयों और उपकरणों की भारी कमी है.
ऐसे में गाजा के अस्पतालों की हालत हर गुजरते पल के साथ गंभीर होती जा रही है और हजारों मरीजों और घायलों की जान खतरे में है. First Updated : Tuesday, 24 October 2023