Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग और तेज होने वाली है. क्योंकि अमेरिका ने इस जंग में प्रवेश कर लिया है. इजरायल को न सिर्फ अमेरिका का साथ मिला है, बल्कि यूएस ने इस जंग में सबसे पहले आगे आकर अपने सबसे शक्तिशाली गोला-बारूद से लैस अमेरिकी विमान और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत को इजरायल भेज दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी विमान हाइटेक गोला-बारूद से लैस है. अमेरिकी विमान ने मंगलवार शाम को उड़ान भरने के बाद देर रात को इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर लैंडिंग की है. अमेरिका के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि इसके बाद भी यूएस इजरायल को सैन्य सहायता मुहैया करा सकता हैं. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज (11 अक्टूबर) को इजरायल का दौरा करेंगे. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है. हमले की कड़ी निंदा करते हुए बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर ने कहा था कि हमास के आतंकियों ने कई अमेरिकी नागरिकों को बंधन भी बनाया हुआ है.