Israel Hamas war: गाजा का आसमान काले धुएं के गुबार से ढका, हर 10 मिनट में इजरायल कर रहा ताबड़तोड़ हमला
Israel Hamas war Update: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को एक साल हो गया है, लेकिन इसके खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे. यह युद्ध 7 अक्टूबर 2022 को तब शुरू हुआ जब हमास ने इजरायल पर हमला किया. उसके बाद से इजरायल ने हर दिन गाजा और फिलिस्तीन के सीमा क्षेत्रों पर हमले किए हैं. इजरायली सेना लेबनान पर भी हमले कर रही है, जिससे लगता है कि वह लेबनान को भी गाजा जैसा बना सकती है.
Israel Hamas war Update: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को एक साल हो गया है, लेकिन इसके खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे. यह युद्ध 7 अक्टूबर 2022 को तब शुरू हुआ जब हमास ने इजरायल पर हमला किया. उसके बाद से इजरायल ने हर दिन गाजा और फिलिस्तीन के सीमा क्षेत्रों पर हमले किए हैं. इजरायली सेना लेबनान पर भी हमले कर रही है, जिससे लगता है कि वह लेबनान को भी गाजा जैसा बना सकती है.
गाजा में हालात बहुत गंभीर हैं. लगातार बमबारी हो रही है और हर 10 मिनट में एक बड़ा धमाका सुनाई दे रहा है. इस वजह से गाजा का आसमान काले धुएं से भर गया है.
इजरायल सेना का समर्थन
7 अक्टूबर 2022 को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे, जिसमें 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई. हमास ने किबुत्ज बेरी जैसे इलाकों में हमला करके सैकड़ों लोगों को मारा और कई को बंधक बना लिया. अब इजरायल इन हमलों का बदला लेने के लिए हमास के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है.
हमास के उकसावे का जवाब
इजरायल का कहना है कि वह हमास के उकसावे का जवाब दे रहा है. हालांकि, गाजा के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इजरायल के हमलों में लगभग 42,000 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर निर्दोष बच्चे और महिलाएं हैं. घायलों की संख्या एक लाख से भी अधिक हो गई है.