Israel Hamas War: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया इजराइल के साथ युद्धविराम और कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत के लिए आज मिस्र का दौरा करेंगे. सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान कैदियों की रिहाई के लिए एक समझौता तैयार करने पर बातचीत होगी. इसके अलावा युद्ध रोकने और गाजा पट्टी पर लगाई गई घेराबंदी खत्म करने पर भी चर्चा होगी.
हमास प्रमुख इस्माइल हानिया आज (20 दिसंबर) मिस्र का दौरा करने वाले हैं. वह इजराइल के साथ युद्धविराम और कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत के लिए मिस्र जाएंगे. सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि हनिया हमास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जहां वह मौजूदा युद्ध पर बातचीत के लिए मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल और अन्य से मुलाकात करेंगे.
सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान कैदियों की रिहाई के लिए एक समझौता तैयार करने पर बातचीत होगी. इसके अलावा युद्ध रोकने और गाजा पट्टी पर लगाई गई घेराबंदी खत्म करने पर भी चर्चा होगी. पिछले महीने, इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के दौरान, इजराइली जेलों में बंद 240 फ़िलिस्तीनियों के बदले में 80 इज़राइली बंधकों को रिहा किया गया था.
हमास के मुताबिक, हमास ने अभी भी गाजा में 130 लोगों को बंधक बना रखा है. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा. 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों की ओर से इजराइल में रॉकेट हमले किए गए थे. इस हमले में 1,140 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हमास के खिलाफ इजराइल द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में 19,600 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. First Updated : Wednesday, 20 December 2023