Israel Hamas War: हमास के आका ने पूरी दुनिया को दी चेतावनी, इजराइल ही नहीं हर जगह होगा उसका राज 

Israel Hamas War: हमास के कमांडर महमूद जहर ने जो जहर उगलने वाली बात बोली है वह पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाने वाली है. महमूद अल जहर ने धमकी भरे अंदाज में दुनिया के नाम एक वीडियो जारी किया है. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Israel Hamas War: इजारइल और हमास के बीच जारी जंग फिलहाल किसी मुकाम तक नहीं पहुंची है. एक देश और एक आतंकी संगठन आमने सामने हैं. इस भीषण युद्ध में अबतक दोनों तरफ से मरने वालों का आंकड़ा 2,500 के करीब पहुंच चुका है. इसी बीच हमास के कमांडर महमूद जहर ने जो जहर उगलने वाली बात बोली है वह पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाने वाली है. महमूद अल जहर ने धमकी भरे अंदाज में दुनिया के नाम एक वीडियो जारी किया है. 

आतंकी कमांडर अल जहर ने वीडियो में कहा है कि इजराइल उसका पहला लक्ष्य है. उसने कहा कि पूरी दुनिया उसके कानून के अंदर होगी. उसने एक प्रकार से पूरे दुनिया पर उसका यानी इस्लाम का शासन लाने की बात कही. मतलब साफ है कि उसने जिस प्रकार से इजराइल पर हमला किया है आने वाले समय में वही पूरी दुनिया में कर सकता है. 

हैरानी की बात ये है कि हमास कमांडर ने कहा है 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर वाली पूरी दुनिया उसके अंडर में होगी. वह ऐसी व्यवस्था लेकर आएगा जहां कोई अन्याय नहीं होगा, कोई जुल्म नहीं होगा और कोई अपराध भी नहीं होगा. 

हमास के आका जिस न्याय और मानवता की बात कर रहे हैं उनकी आतंकी टीम किस तरह से इजराइल में घुसकर लोगों की आबरू लूट रही है यह किसी से छिपा नहीं है. बता दें कि इजराइल से तमाम ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं जिनमें महिलाओं के साथ भारी बर्बरता करते हुए दिखाया गया है. आतंकियों ने निर्दोष लड़कियों और महलाओं के साथ ऐसी हरकतें की हैं जिससे मानवाता भी शर्मशार हो जाए.

calender
12 October 2023, 05:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो