Israel Hamas War: इजरायल ने गजा पर की भारी बमबारी, हमास के सैकड़ों ठिकाने तबाह

Israel-Hamas War: इजरायल की सेना ने गजा पट्टी पर भारी बमबारी कर हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Israel-Hamas War: इजरायल की वायुसेना ने मंगलवार रात को गजा पट्टी में भारी बमबारी कर हमास के 200 ठिकानों को मलबे में ​मिला दिया है. अब इजरायली सेना जमीनी हमला करने की तैयारी कर रही हैं. ताकि वो अपने बंधन नागरिकों को छुड़ा बचा सके. हमले के बाद इजरायली सेना ने गजा की घेराबंदी करने के साथ ही वहां बिजली, पानी के साथ खाने पीने जैसी जरूरी सुविधाओं की सप्ताई बंद की हुई हैं. 

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के हवाई हमले में अब तक गजा में रहने वाले 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 5339 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि इस हमले में 3,38,000 से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हुए है. वहीं हमास के हमले में अमेरिका के 14 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि कई अमेरिकियों को हमास ने बंधन भी बनाया हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की ओर से आपूर्ति राके जाने के बाद गाजा में मुख्य अस्पताल के जेनरेटर का ईंधन कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा. बुधवार को एकमात्र पावर प्लांट बंद होने से गजा में अंधेरा छा गया. इजरायली वायु सेना गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है. बिजली बंद होने से हमास ने इजरायली बंधकों को जान से मारने की धमकी भी दी है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो