Israel-Hamas War: आतंकी संगठन हमास से जंग के बीच हिजबुल्लाह संगठन ने इजराइल को बड़े हमले की धमकी दी है. 10 लेबनानी नागरिकों की मौत से गुस्साए हिजबुल्लाह ने इजराइल से इसकी कीमत चुकाने को कहा है. हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा कि इजरायल को खूनी हमले की कीमत चुकानी होगी.
टीवी पर एक भाषण के दौरान, हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा कि इजराइल को खूनी हमले की कीमत चुकानी होगी. हिजबुल्लाह की धमकी के बाद लेबनान-इजराइल सीमा पर चल रहे संघर्ष के और तेज होने की आशंका बढ़ गई है. नसरल्लाह ने इजराइल पर जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इजराइल उन्हें मरने से बचा सकता था. मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं.
नसरल्लाह ने कहा कि दुश्मनों को इसकी कीमत लेबनानी महिलाओं और बच्चों के खून से चुकानी पड़ी. नसरल्ला ने कहा कि हत्याओं से हिजबुल्लाह का दृढ़ संकल्प बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह अपने अभियान का विस्तार करेगा. इजराइल को इसका इंतजार करना होगा.
गाजा अधिकारियों ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा में 112 लोगों की मौत हो गई. इस तरह अब तक गाजा में इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 28,775 हो गई है. वहीं, इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से कुछ पर 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल होने का आरोप है.
First Updated : Saturday, 17 February 2024