हिजबुल्लाह का अब तक का सबसे बड़ा जवाबी हमला! इजराइल पर दागे 250 मिसाइल, 7 घायल

Hezbollah attack On Israel: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. हालांकि बावजूद इसके दोनों देश मानने को तैयार नहीं है. एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं जिसकी वजह दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया है. अब हाल ही में हिजबुल्लाह ने जवाबी हमला किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Hezbollah attack On Israel: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष एक बार फिर बढ़ गया है. हिजबुल्लाह ने रविवार को लेबनान से इजराइल के विभिन्न इलाकों में लगभग 250 रॉकेट और प्रोजेक्टाइल दागे. हिजबुल्लाह के हमले में तेल अवीव और दक्षिण इजरायल जैसे प्रमुख इलाके शामिल थे. इस हमले को लेकर हिजबुल्लाह ने अपनी ओर से दावा किया कि उसने दक्षिण इजरायल के अशदोद नौसैनिक अड्डे पर ड्रोन हमले किए और तेल अवीव में एक सैन्य लक्ष्य पर भी उन्नत मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की.

वहीं इजराइल की सेना ने बताया कि इससे पहले 24 सितंबर 2024 को 350 रॉकेटों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. इन हमलों के बाद इजरायल ने लेबनान में हवाई हमलों और दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैनिकों को भेजा है. 

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया जवाबी हमला

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. इजराइल की सेना ने रविवार को जानकारी दी कि हिजबुल्लाह ने उसके क्षेत्र में लगभग 250 रॉकेट दागे, जिनमें से कई को इजराइल की रक्षा प्रणाली ने रोक दिया. इन हमलों में इजराइल में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं.

बेरूत पर इजराइली हमला  

इससे पहले, शनिवार को इजराइल ने बेरूत पर हवाई हमला किया था, जिसमें लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 लोग घायल हो गए. यह हमला बिना किसी चेतावनी के किया गया, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई. इजराइल के हमलों के बाद, चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर जवाबी हमला किया. हिजबुल्लाह ने 250 रॉकेट और अन्य हथियार दागे, जिनमें से कुछ रॉकेट तेल अवीव क्षेत्र तक पहुंच गए. यह हिजबुल्लाह का हाल के महीनों में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.  

लेबनानी सैनिकों की मौत  

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष में अब तक 40 से ज्यादा लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है. हालांकि, लेबनानी सेना अब तक इस युद्ध से दूर रहने की कोशिश कर रही है. लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजराइली हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया है. इसी दौरान लेबनान की सेना ने बताया कि इजराइली हमलों में रविवार को एक लेबनानी सैनिक की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हुए. इजराइल ने दावा किया कि उसका अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ है.    

calender
25 November 2024, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो