Israel-Hamas War: केमिकल हमले के बाद तबाह हो सकता है पूरा इजरायल, क्या है हमास का सायनाइड बम प्लान?

Israel hamas war: इज़रायली अधिकारियों ने खुलासा किया कि दक्षिणी इज़रायल पर 7 अक्टूबर के हमले में मारे गए हमास आतंकवादियों के पास साइनाइड-आधारित रासायनिक बम तैनात करने के निर्देश थे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Israel hamas war: 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हुए हमले में इस्लामिक आतंकवादी संगठन हमास के आतंकवादी निर्दोष नागरिकों पर साइनाइड युक्त रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने वाले थे. आतंकियों के पास मिले सामान से इस बात का खुलासा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली खुफिया एजेंसियों ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज़ में मारे गए आतंकवादियों के पास से कुछ यूएसबी पेन ड्राइव बरामद की हैं. इन पेन ड्राइव में आतंकी संगठन अलकायदा जैसे साइनाइड युक्त रासायनिक हथियार बनाने की विधि बताई गई है. 

USB डिवाइस बरामद

बरामद की गई USB डिवाइस में यह पूरी तरह से समझाया गया था कि साइनाइड युक्त रासायनिक बम कैसे बनाये जाते हैं और उन्हें लगाकर अधिकतम विनाश कैसे किया जाता है. इजराइली सुरक्षा बलों ने पता लगाया है कि हमास आतंकियों से मिली यह जानकारी असल में साल 2003 में आतंकी संगठन अल कायदा ने तैयार की थी.

'हम अल कायदा, आईएसआईएस से लड़ रहे'

गौरतलब है कि इस्लामिक आतंकी संगठन हमास ने सबसे पहले इजराइल पर दक्षिणी हिस्से में हमला किया था. इस इलाके में स्थित गांवों और बस्तियों में आतंकियों ने घर-घर जाकर बच्चों और महिलाओं समेत हर व्यक्ति की हत्या कर दी. इसी इलाके में आयोजित एक संगीत समारोह में 260 से ज्यादा लोग मारे गये थे. आतंकियों से केमिकल बम की जानकारी मिलने पर इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा, 'यह अल कायदा का सामान है. 'हम अल कायदा, आईएसआईएस और हमास से लड़ रहे हैं.'

इजराइली सरकार ने विदेशों में अपने दूतावासों को भेजे गए केबल में इन रासायनिक हथियारों के बारे में जानकारी भी दी है. उन्होंने अपने दूतावासों को बताया है कि हमास आईएसआईएस जैसे हमले करना चाहता है.

calender
24 October 2023, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो