Israel Hamas War: गाजा की छाती पर इजरायली सेना का तांडव, जमीनी हमला कर वापस लौटे टैंक 

Israel Hamas War: जो इजरायल अभी तक सिर्फ हवाई हमलों के माध्यम से हमास को मिट्टी में मिलाने में लगा हुआ था उसने आखिरकार गाजा पट्टी पर जमीनी हमला भी कर दिया है.

Akshay Singh
Akshay Singh

Israel Hamas War: हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए जंग के करीब 20 दिन होने वाले हैं. इन 20 दिनों में हजारों की संख्या में दोनों तरफ से लोग मारे गए. हालांकि, जो इजरायल अभी तक सिर्फ हवाई हमलों के माध्यम से हमास को मिट्टी में मिलाने में लगा हुआ था उसने आखिरकार गाजा पट्टी पर जमीनी हमला भी कर दिया है. खबरों की मानें तो इजराइली सेना ने गाजा को चारों तरफ से घेर रखा है. 

कहा जा रहा है कि जमीनी हमले की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन थोड़ी देर के लिए गाजा में इजराइली टैंक घुसे, जमीनी हमला किया, तबाही मचाई और वापस लौट आए. अब तक इजरायली सेना हमास के ठिकानों पर मिशाइलें दाग रही थी लेकिन गुरुवार को इजरायली ग्राउंड फोर्स गाजा में घुस गई और हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. खबरों की मानें तो इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इजरायली सेना वापस अपनी सीमा में भी लौट आई. इजराइली सेना की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी जारी किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइली सैनिकों और टैंकों ने गुरुवार को उत्तरी गाजा में थोड़ी देर के लिए जमीनी हमला किया और फिर तबाही मचाकर वापस लौट आई. खबरों में इजारयली सेना के हवाले से बताया जा रहा है कि दो सप्ताह से अधिक समय के विनाशकारी हवाई हमलों के बाद एक व्यापक संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर ‘युद्धक्षेत्र तैयार’ करने के लिए कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

इस हमले की टाइमिंग भी खास है. ये हमला ऐसे समय में किया गया जब संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने के कगार पर हैं, जिससे उसे क्षेत्र में राहत प्रयास को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

हमास ने 7 अक्टूबर को की थी घुसपैठ 

वैसे तो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जमीन को लेकर ये विवाद काफी पुराना है लेकिन फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक से इजरायल के गाजा पट्टी सीमा से लगने वाले इलाकों में हमला कर दिया. ये हमला हवाई और जमीनी दोनों तरीकों से किया गया. इस आतंकी हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया और हमास के ठीकानों को मिटाने में लग गया. अब तक इजरायल सिर्फ हवाई हमले ही कर रहा था लेकिन पहली बार उसकी सेना ने गाजा में घुसकर सैनिक कार्यवाई की है. हालांकि, इजरायल की तरफ से इसकी चेतावनी पहले भी दी गई थी. 

calender
26 October 2023, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो