Israel Hamas war : हमास ने तोड़ा इजरायल के 50 सालों को रिकॉर्ड, मास्टरमाइंड ने कैसे तैयार किया प्लान

Israel Hamas war : इजरायल में तबाही का मंजरा अभी जारी है ऐसे में हजारों लोगों ने अपनी जानें गंवा दी हैं. लेकिन उसके बावजूद भी तबाही रोकने का नाम नहीं ले रही है. हमास ने इजरायल के 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Israel Hamas war : इजरायल में तबाही का मंजरा अभी जारी है ऐसे में हजारों लोगों ने अपनी जानें गंवा दी हैं. लेकिन उसके बावजूद भी तबाही रोकने का नाम नहीं ले रही है. हमास ने इजरायल के 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतनी कभी तबाही नहीं मची जितनी हमास के हमले में हुई है. इस बड़ी तबाही के पीछे बताया जा रहा है कि मोहम्मद देफ का हाथ है उसी ने इस मंजर में मास्टरमाइंड प्लान बनाया और बमबारी से हजारों की संख्या में बेगुना लोगों की हत्या कर दी. मोहम्मद देफ की इजरायल के पास सिर्फ एक तस्वीर है जो उसके पास मोहम्मद देफ जमीन की सुरंगों में रहता है जिसे पुलिस भी आजतक तलाश नहीं कर पाई.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो