Israel Hamas War: इजरायल के युद्ध के बाद गाजा में 18 फीसदी इमारतें हुई नष्ट, लोगों को हुआ भारी नुकसान

Israel Hamas War: 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच महायुद्ध चल रहा है. ऐसे में हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं तो वहीं सैकड़ों लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • लोगों को हुआ भारी नुकसान.
  • 85% लोगों ने छोड़ा अपना घर 

Israel Hamas War: इजरायल और हमास में युद्धविराम होने के बाद भी युद्ध जारी है, हर रोज बमबारी से लोगों की जानें जा रही है. मंगलवार को सयुक्त राष्ट्र का आकलन है कि 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरु होने के बाद गाजा पट्टी में अबतक लगभग 40,000 या कुल 18 फीसदी इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. दोनों की बीच की लड़ाई में लाखों लोगों का भारी नुकसान हो गया है, जिससे लोग इधर-उधर की ठोकरे खा रहे हैं.

85% लोगों ने छोड़ा अपना घर 

7 अक्टूबर को इजरायल मे हमास के घातक हमलों के बाद इजरायली सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ हवाई और जमीनी हमले शुरू कर दिए थे .गाजा के हालाता ऐसे हैं कि यहां के लगभग 1.9 मिलियन लोगों या लगभग 85% आबादी को अपना घर छोड़कर विस्थापाति होना पड़ा.

संयुक्त राष्ट्र उपग्रह केंद्र

संयुक्त राष्ट्र उपग्रह केंद्र तैयार किया गया था. जहां विश्लेषक क्षतिग्रस्त इमारतों को खोजने और मानचित्र प्रकाशित करने के लिए बहुत उच्च रिजॉल्यूशन वाले उपग्रह चित्रों की जांच करते हैं जो प्राकृतिक आपदाओं और संघर्षों के दौरान राहत कार्यों और पुनर्निर्माण योजना का मार्गदर्शन कर सकते हैं.

लोगों को हुआ भारी नुकसान 

7 अक्टूबर से हो रहे युद्ध के चलते आप अनुमान लगा सकते हैं कि अब तक लोगों को कितना नुकसान हुआ होगा. हर रोज हो रही बमबारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. लाखों लोगों की इस युद्ध में जानें जा चुकी हैं तो वहीं सैकड़ों संख्या में इजारयल और हमाल के लोगों बंधक बने हुए हैं, इसके साथ ही गाजा में भी काफी बुरा हाल है. लोगों से उनका परिवार दूर होने के साथ ही लोगों की इमारतें भी नष्ट हो चुकी हैं.

calender
13 December 2023, 06:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो