Israel-Hamas War: गजा पर गिराए छह हजार बम, 3600 ठिकानों को बनाया निशाना, ईरान के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी
Israel-Hamas War: इजरायल ने कहा कि वायुसेना ने अब तक गजा पट्टी में छह हजार बम गिराए गए हैं और 3600 ठिकानों को निशाना बनाया गया.
Israel-Hamas War: हमास के हमले के बाद इजरायली वायु सेना गजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है. इस बीच इजरायल ने कहा कि उसने अब तक गजा पर छह हजार बम गिराए हैं, जिनका कुल वजन चार हजार टन है. इजरायली एयरफोर्स ने कहा कि उसने बीते छह दिनों में गजा में हमास के 3600 ठिकानों पर हमले किए है.
उधर, फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल के हवाई हमले में अब तक 1537 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 500 बच्चे और 276 महिलाएं शामिल हैं. जबकि हमास के हमले में अब तक 1300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों और सैनिकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा हमास ने लगभग 150 इजरायली लोगों को बंधक बनाया हुआ है.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने कहा कि गजा के हालात दिल दहलाने वाली है. डब्ल्यूएचओ की माने तो, गजा में अब तक 11 मेडिकलकर्मियों की मौत हो गई है और 16 घायल हुए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि गजा में अब तक हेल्थकेयर सुविधाओं को निशाना बनाते हुए 34 हमले हुए हैं.
WHO ने गजा में मानवीय आपदा की दी चेतावनी
डब्ल्यूएचओ ने गजा में मानवीय आपदा की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. ये टूटने की कगार पर है. इजरायल के हवाई हमले की वजह से गाजा के अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा है.
इजरायल ने गजा पर गिराए 6000 बम
इजरायली एयरफोर्स ने कहा कि उसने गजा पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 6000 बम गिराए हैं, जिनका कुल वजन 4000 टन रहा है. इजरायल ने बीते छह दिनों के दौरान 3600 जगहों को निशाना बनाने हुए ये बम गिराए हैं.
ईरान के विदेश मंत्री ने दी युद्ध की चेतावनी
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि अगर इजरायल की बमबारी जारी रहती है, तो अन्य मोर्चों पर भी युद्ध शुरू हो सकता है. अब्दुल्लाहियन का इशारा लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह की ओर था. जिसे ईरान सपोर्ट करता हैं. दरअसल, गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्री लेबनान की राजधानी बेरूत गए थे. जहां पर उन्होंने लेबनान के अधिकारियों, हमास के प्रतिनिधियों और फिलिस्तीनी इस्लामिक नेताओं से मुलाकात की.