Israel Hamas War: हमास के क्रूरता की आ रही हकीकत, गर्भवती महिलाओँ को पेट फाड़ का मार डाला 

Israel Hamas War: इजरायल में शवों को बरामद करने वाली संस्था जका से जुड़े एक सख्स ने जो बताया उसे सुनकर किसी इंसान की रूह कांप जाए.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Israel Hamas War: हमास के हमले के बाद अब भले ही बदले की कार्यवाई में इजरायल गाजा में ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा हो लेकिन इजरायल में हमास के आतंकियों ने क्रूरता का जो खेल खेला है उसकी तस्वीरें अभी भी सामने आ रही हैं. हमास के आतंकियों ने इजरायल पर छुट्टी वाले दिन अचानक हमला बोला और वहां की जनता के से अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता की और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. 

Zaka के सहायता कर्मी में ने बताई हकीकत 

इजरायल में शवों को बरामद करने वाली संस्था जका से जुड़े एक सख्स ने जो बताया उसे सुनकर किसी इंसान की रूह कांप जाए. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए संस्था के सहायता कर्मी योसी लैंडों ने बताया कि उन्होंने सेडरोट में इजरायली महिला की लाश देखी. उन्होंने बताया कि महिला का पेट फटा हुआ था. महिला गर्भवती थी और पेट फटने के बाद भी नवजात गर्भनाल से जुड़ा हुआ था. 

ऐसी स्थिति में आतंकियों ने उसे नहीं छोड़ा और उसके पेट पर चाकू से प्रहार करके उसके पेट को फाड़ डाला. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि योसी लैंडों ने कुछ ऐसी महिलाओं के शव भी बरामद किए हैं जिनके साथ रेप हुआ है. योसी बताते हैं कि वह पिछले कई दशकों से लाशों को इकट्ठा करने का काम करते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इस हमले में कई लाशें बरामद की जिन्हें गोलियों से छलनी करने से पहले उनके हांथ पीठ के पीछे बांध दिए गए थे. 

 बता दें कि जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर यानी शनिवार के दिन हुई थी जब हमास ने इजरायल के गाजा पट्टी से जुड़े इलाकों पर हमला कर दिया था. हमास ने बताया था कि उसने इजरायल पर एक साथ 5000 मिसाइलें दागीं थीं. हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमला भी किया गया जिसमें अबतक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास ने इजरायल के नागरिकों को बंदी बना लिया जिसमें महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. हमास के आतंकियों ने सैकड़ों महिलाओं की असमत लूटी और दरिंदगी के साथ सड़कों पर उन्हें बिना कपड़ों के घुमाया गया. खबरें ये भी हैं कि हमास के आतंकियों ने बच्चों को भी निशाना बनाया. इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषड़ा कर दी और हमास का खात्मा करने की कसम खा ली. 

calender
13 October 2023, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो