Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, हमास के ऊपर हो सकता है बड़ा एक्शन 

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और ऐसे में अमिरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल का दौरा किया है.

calender

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और ऐसे में अमिरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल का दौरा किया है. बताया जा रहा है कि एंटनी इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजरालइली नेताओं से मिलने के लिए तेल अवीव पहुंचे हैं. बताया जा रहा  है कि इजराइली समयानुसार वे पूर्वाह्न 10.30 बजे इजराइल पहुंचे. हवाई अड्डे पर उन्होंने कुछ इजराइली अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद बिना कोई सार्वजनिक बयान दिए वह वहां से रवाना हो गए. 

अमेरिकी विदेश मंत्री कर सकते हैं बड़ी मांग 

कहा जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान एंटनी इजराइल के सामने कुछ बड़ी मांगें रख सकते हैं. एंटनी हमास द्वारा किडनैप करके बनाए गए बंधकों की रिहाई की मांग कर सकते हैं जिसमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. इसके साथ ही वह संयम बरतने का भी आग्रह कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि वह गाजा के लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग का ऐलान भी कर सकते हैं. 

बताया जा रहा है कि इजराइल और हमास के बीच चल रही इस जंग में अबतक 1200 इजराइली नागरिक मारे जा चुके हैं और इसमें गाजा के करीब 1100 लोग भी मारे जा चुके हैं जिसमें हमास के आतंकी शामिल हैं. खबरों की मानें तो एंटनी ब्लिंकन इजराइली पीएम समेत तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. 

इस मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से शुक्रवार को अम्मान में मुलाकात करेंगे. 

युद्ध में मारे गए 22 अमेरिकी नागरिक 

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में अबतक 22 अमेरिकी नागरिकों को मौत हो चुकी है. अमेरिका के व्हाइट हाउस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. कहा गया कि इस हमलें में कम-से-कम 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 17 की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. बताया गया कि ये आंकड़ा अभी आगे और बढ़ सकता है. First Updated : Thursday, 12 October 2023