खत्म होगा इजरायल-हमास युद्ध! बेंजामिन नेतन्याहू बोले- गाजा बंधक और सीजफायर को लेकर चर्चा जारी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सांसदों को बताया कि गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता में "कुछ प्रगति" हुई है. उनका कहना था कि युद्ध 14 महीने से अधिक समय से चल रहा है, लेकिन बंधकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए इजरायल द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को संसद में बताया कि गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता में कुछ प्रगति हुई है, हालांकि युद्ध 14 महीने से जारी है. नेतन्याहू की यह टिप्पणी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों द्वारा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते में प्रगति की बात किए जाने के दो दिन बाद आई है. हाल ही में कतर, मिस्र और अमेरिका की मदद से इजरायल और हमास के बीच दोहा में अप्रत्यक्ष वार्ता हुई, जिससे समझौते की उम्मीद फिर से जगी है. 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संसद में कहा, "हम जो भी कर रहे हैं, उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन हम बंधकों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं यह कह सकता हूं कि कुछ प्रगति हुई है, और जब तक सभी बंधक वापस नहीं आ जाते, हम काम करना जारी रखेंगे." उन्होंने यह भी कहा कि बंधकों के परिवारों से वह यह कहना चाहते हैं कि "हम आपके बारे में सोचते हैं और हम आपके प्रियजनों को नहीं छोड़ेंगे, जो हमारे भी प्रियजन हैं."

 युद्ध विराम वार्ता पर बेंजामिन नेतन्याहू

बंधकों के परिवारों ने सरकार के प्रयासों की ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं और आलोचक यह आरोप लगा रहे हैं कि नेतन्याहू युद्धविराम वार्ता में बाधा डालने और अपने दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों को खुश करने के लिए युद्ध को लंबा खींच रहे हैं. शनिवार को हमास, इस्लामिक जिहाद और पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन ने कहा कि युद्धविराम और बंधकों की अदला-बदली पर एक समझौते तक पहुंचने की संभावना पहले से ज्यादा है, बशर्ते दुश्मन नई शर्तें न लगाए.

हमले के दौरान 251 लोग मारे गए

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान 251 लोग मारे गए थे, जिनमें से 96 अभी भी गाजा में बंधक बने हुए हैं. वार्ता में अभी भी कई मुश्किलें आ रही हैं, जिनमें स्थायी युद्धविराम और युद्ध के बाद के शासन का सवाल शामिल है. हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा है कि कुछ बंधकों का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि इजरायली सेना किस तरह से अपनी आक्रामकता जारी रखती है. 

नेतन्याहू बोले- बंधक और सीजफायर को लेकर चर्चा जारी

नेतन्याहू ने हाल ही में कहा था कि "हमास को हटाए बिना मैं युद्ध खत्म करने पर सहमत नहीं होऊंगा." उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल "हमास को गाजा में सत्ता में रहने नहीं देगा." अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि इजरायल ने हमास की सैन्य क्षमता को समाप्त कर दिया है और अब समय आ गया है कि बंधकों को घर वापस लाया जाए और युद्ध खत्म किया जाए. 

इजरायल का कबूलनामा

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने यह भी बताया कि जुलाई में इजरायल द्वारा हमास के प्रमुख इस्माइल हनीयेह की हत्या की गई थी. इसके अलावा, इजरायल की सेना ने सोमवार को कहा कि उत्तरी गाजा में तीन सैनिक मारे गए हैं. यह अभियान हमास को फिर से संगठित होने से रोकने के लिए चलाया जा रहा था.  प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यमन के ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों को भी चेतावनी दी, जिन्होंने पिछले सप्ताह इजरायल पर दो मिसाइलें दागी थीं, जिनमें से एक मिसाइल शनिवार को तेल अवीव के वाणिज्यिक केंद्र पर दागी गई थी, जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे.

calender
24 December 2024, 09:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो