Israel-Hamas War: क्या इजरायल को हथियार देगा भारत या फिर पुराने दोस्त को करेगा रुख? विदेश मंत्रालय ने कही बड़ी बात

 Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को सप्ताहिक एक पीसी की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता  अरिंदम बागची ने कहा कि, "जैसा कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी,

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

 Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को सप्ताहिक एक पीसी की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता  अरिंदम बागची ने कहा कि, "जैसा कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी, ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इज़राइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जो वापस आना चाहते हैं. भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी और कल सुबह भारत लौटने की संभावना है."

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, "चार्टर उड़ान आज देर शाम तेल अवीव पहुंचेगी. इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है. हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. इजराइल में संघर्ष पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है.''

 इजराइल में हमास के हमले में कथित तौर पर घायल हुई केरल की महिला पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, हमें मामले की जानकारी है. वह अस्पताल में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है.

 विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के बीच किसी मुलाकात के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम विभिन्न स्तरों पर कनाडाई लोगों के साथ संपर्क में हैं

calender
12 October 2023, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो