Israel Hamas war: गाजा में इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. एक फलीस्तीन महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ युद्ध क्षेत्र से बचते-बचाते पांच किलोमीटर पैदल चलकर एक अस्पताल में चार बच्चों को जन्म दिया है. इसमें दो लड़के और दो लड़की शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईमान अल-मसरी नाम की गर्भवती महिला मूल रूप से उत्तर गाजा की रहने वाली है. वहां पर इजरायली सैनिकों ने जमीनी कार्रवाई शुरू की है. जिसके कारण महिला को वहां से भागकर दक्षिण गाजा में आना पड़ा.
बताया जा रहा है कि महिला को 18 दिसंबर को लेकर दर्द होना शुरू हो गया था, लेकिन कोई साधन और रिश्तेदार नहीं था. जिसके कारण महिला खुद पांच किलोमीटर पैदल चलकर दक्षिण गाजा के एक अस्पताल पहुंची और उसने वहां पर चार बच्चों का जन्म दिया. हालांकि इस बीच अस्पताल के पास सीमित संसाधन होने के कारण गर्भवती महिला को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी और घर जाने के लिए बोल दिया गया.
महिला के द्वारा जन्म दिए गए बच्चों में से तीन तो स्वस्थ हैं, लेकिन उनमें से एक शारीरिक रूप से कमजोर जिसका वजन काफी कम है. ईमान को इस कारण चार में से एक को वहीं छोड़ना पड़ा क्योंकि वह वैसे भी ज्यादा दिन तक जिंदा भी नहीं रह पाता. ईमान और उसके सात बच्चे अब दीर-ए-बलाह के स्कूल में बने शर्णार्थी बने हुए हैं. वहीं, पर तीन बच्चों का ध्यान रखा जा रहा है. गाजा पूरी तरीके से युद्ध के घेरे में है. जहां अस्पताल से लेकर सिविल सोयासयटी कुछ भी सुरक्षित नहीं है. शर्णार्थी कैंपों पर भी बमबारी हो रही है. First Updated : Saturday, 30 December 2023