score Card

'इजराइल के पास लड़ाई जारी रखने के सिवा कोई रास्ता नहीं', गाजा में 48 घंटे में 90 फलस्तीनियों की जाने के बाद नेतन्याहू

Netanyahu on Israel Gaza War: गाजा में इजराइली हवाई हमलों में पिछले 48 घंटों में 90 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इज़राइल के पास लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Netanyahu on Israel Gaza War: गाजा में जारी संघर्ष के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि उनका देश तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक हमास को समाप्त नहीं कर दिया जाता और बंधकों को मुक्त नहीं करा लिया जाता. गाजा पर पिछले 48 घंटों में हुए भीषण हवाई हमलों में 90 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस बीच, इलाके में मानवीय संकट गहराता जा रहा है, जहां भोजन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित है.

नेतन्याहू ने शनिवार को टेलीविजन पर दिए बयान में कहा कि वह हमास के खिलाफ सैन्य अभियान को रोकने का कोई इरादा नहीं रखते. देश के भीतर बढ़ते विरोध के बावजूद उन्होंने कहा कि "हम अपने बंधकों को वापस ला सकते हैं बिना हमास की शर्तों के आगे झुके. यह अभियान निर्णायक मोड़ पर है और इस समय हमें धैर्य और संकल्प की जरूरत है."

'कोई विकल्प नहीं' -नेतन्याहू 

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजराइल के पास लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने हमास को जड़ से समाप्त करने, बंधकों की वापसी सुनिश्चित करने और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि, वे ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह इस लक्ष्य से एक मिलीमीटर भी पीछे नहीं हटेंगे. देश में नेतन्याहू के खिलाफ असंतोष की लहर है. बंधकों के परिजनों, रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों और रिजर्व सैनिकों में गहरी नाराजगी है. लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें सरकार से 59 बचे हुए बंधकों की रिहाई की मांग की जा रही है.

48 घंटों में 90 फिलीस्तीनियों की मौत

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दो दिनों में इजराइली हवाई हमलों में 90 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए हैं. शनिवार रात को खान यूनिस के मुवासी इलाके में, जिसे 'मानवीय क्षेत्र' कहा जाता है, एक तंबू में 15 लोगों की मौत हो गई. राफा में एक मां और उसकी बेटी सहित चार लोगों की जान चली गई. नुसेरात के पश्चिमी इलाके में एक अन्य हमले में एक नागरिक की मौत हुई.

इजराइली सेना का दावा है कि उसने सप्ताहांत में 40 से अधिक उग्रवादियों को मार गिराया है, हालांकि इस दौरान उसका एक सैनिक भी मारा गया जो 18 मार्च को युद्ध दोबारा शुरू होने के बाद पहली सैनिक हताहत है.

मानवीय संकट और भुखमरी की चेतावनी

पिछले छह हफ्तों से गाजा में इजराइल द्वारा भोजन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को रोक दिया गया है, जिससे हालात और बदतर हो गए हैं. राहत एजेंसियों का कहना है कि गाजा भुखमरी के कगार पर है और लोग दिन में केवल एक बार भोजन कर पा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि हजारों बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं.

इजराइल और हमास के बीच युद्ध

इजराइल और हमास के बीच यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ. इसमें लगभग 1,200 लोगों की जान गई और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया. तब से कई बंधकों को रिहा किया गया है, लेकिन अभी भी हमास के पास 59 बंधक हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने की पुष्टि है.

गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइली जवाबी कार्रवाई में अब तक 51,000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं और लगभग 90% जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है. अधिकांश इलाके खंडहरों में बदल गए हैं और गाजा की खाद्य उत्पादन प्रणाली लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई है.

calender
20 April 2025, 10:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag