आज रात इजरायल का होगा काम तमाम! हिजबुल्ला ने किया नई जंग का ऐलान
Israel–Hezbollah conflict: इज़रायली सेना का दावा है कि उसने पिछले 24 घंटों में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 1,400 से अधिक प्रकार के गोला-बारूद से 1,100 लक्ष्यों पर हमला किया है. इजरायली सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोनों ने इमारतों, वाहनों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर लगभग 650 हमले किए. इन हमलों में अब तक 270 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
Israel–Hezbollah conflict: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की कि आज लेबनान में 300 से अधिक हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला किया गया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सेना उत्तरी सीमा पर "सुरक्षा संतुलन" बदल रही है. 23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना द्वारा किए गए 300 हमलों में कम से कम 182 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हो गए.