World News: ईरान की राजधानी तेहरान में हमास लीडर इस्माइल हानिया की मौत से केवल हमास नहीं बल्कि अमेरिका, ईरान समेत भारत भी टेंशन में है. इस दौरान मिडिल ईस्ट में भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. ऐसे में आज यानी रविवार को लेबनान ने इजरायल में दर्जनों मिसाइलें दागी हैं. इसके बाद इजरायल ने पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि इजराइल की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि सभी मिसाइलों को आयरन डोन ने आसमान में ही नष्ट कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी नागरिक हमादा अल हरज ने इस्माइल हानिया की मौत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस्माइल हानिया की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनकी मृत्यु दिल दहला देने वाली थी. वो एक सम्मानित व्यक्ति थे.'
हमादा अल हरज ने आगे कहा कि उनकी हत्या सबसे बड़ी गलती थी. उनकी मौजूदगी गाजा के लिए बहुत मायने रखती थी. उन्होंने युद्ध का विरोध किया और गाजा में युद्ध रोकने के लिए काम किया. यह मध्यस्थों के इरादों पर निर्भर करता है कि युद्ध रुकेगा कि नहीं.'
इस दौरान ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने हानिया की हत्या से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की मौत तेहरान में उनके आवास के बाहर से दागी गई 7 किलोग्राम के शॉर्ट रेंज मिसाइल से हुई है. आईआरजीसी ने इस बात पर जोर दिया कि यह हमला इजरायल द्वारा "अपराधी' अमेरिकी सरकार के समर्थन से किया गया था.
इस बीच हालात को देखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है. इससे पहले भारत की तरफ से भी अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई थी. फिलहाल मिडिल ईस्ट के हालात काफी गंभीर बने हुए. किसी भी समय यहां युद्ध छिड़ सकता है.
इस बीच हमास लीडर हानिया की मौत के बाद कई देशों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. बीते दिन शनिवार को गाजा से सटे जॉर्डन में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकले और अपना विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने हमास लीडर इस्माइल हानिया का प्रतीकात्मक जनाजा निकाला और इजरायल के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
इस दौरान इराक की राजधानी बगदाद से भी हानिया की मौत को लेकर लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की कई तस्वीरें सामने आई है. यहां भी हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकले. कंधों पर इस्माइल हानिया का जनाजा निकाला. इस विरोध मार्च हजारों की तादाद में महिलाएं भी शामिल रहीं. हाथों में फिलिस्तीन का झंडा और हानिया की तस्वीर लिए पैदल मार्च किया.
First Updated : Sunday, 04 August 2024