Israel Hamas War: इजराइल ने हमले किए तेज़, मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार, हर तरफ मौत का मंज़र

Israel Hamas War: इजराइली रक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में हमास और इजराइल के बीच भीषण युद्ध जारी है.  इजराइली सेना हमास के आतंकी ठिकानों को तबाह करने में लगी हुई है. हमास पर आसमान से लेकर ज़मीन तक हर जगह से हमले हो रहे हैं. आईडीएफ ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अपना आक्रमण शुरू करने के बाद से उसने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन से संबंधित 11,000 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है. 

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में अब तक 1400 और आतंकी संगठन हमास में 8796 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. यानी 10196 लोगों की मौत हो चुकी है. जमीनी और हवाई हमलों में हमास के कई ठिकानों को तबाह करने के साथ-साथ इजराइल ने अब इस युद्ध को समुद्र की ओर भी बढ़ा दिया है. इजराइल ने कहा है कि उसने लाल सागर में एक युद्धपोत भेजा है.

हमास की इमारत पर कब्ज़ा  

इजराइल ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर हमला किया. आवासीय इमारतों पर हुए हमलों में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, इजराइली रक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है. सेना ने कहा कि हमले में इब्राहिम बियारी और कई अन्य आतंकवादी मारे गए. 

इजराइली बलों ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत पर कब्जा कर लिया. इजराइली हमले में जबालिया की कई इमारतें तबाह हो गईं. इस दौरान इजराइली सेना ने बटालियन कमांडर समेत हमास के 50 लड़ाकों को मार गिराया है. वहीं, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में तीन विदेशी पासपोर्ट धारकों सहित सात बंधक नागरिक मारे गए हैं. 

जंग में नौ इज़राइली सैनिक भी मारे गए

उत्तरी गाजा में हमास लड़ाकों के साथ झड़प में नौ इजराइली सैनिक भी मारे गए हैं, जबकि दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने जवानों की मौत की पुष्टि की है. युद्ध के 27वें दिन भी इजरायली सेना गाजा पट्टी पर डटी हुई है.

calender
02 November 2023, 07:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो