इजरायली सेना ने लेबनान में UN पर की बमबारी, फ्रांस, इटली, समेत 34 देशों ने की निंदा

Israel-Iran War: इजरायली सेना ने लेबनान के बेरूत के मध्य में घनी आबादी वाले इलाके पर हमला किया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई. मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'आज शाम राजधानी बेरूत पर इजराइली दुश्मन के हमलों के परिणामस्वरूप 22 लोगों की मौत हो गई और 117 घायल हो गए.'

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Israel-Iran War:  इजरायली सेना ने एक बार फिर लेबनान के बेरूत के मध्य में घनी आबादी वाले इलाके पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों पर हमला किया है, जिसमें 5 सैनिक घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और पश्चिमी देशों ने इजरायल के इस हमले की निंदा की है. एक संयुक्त बयान में 34 देशों ने सभी पक्षों से यूएनआईएफआईएल के मिशन का सम्मान करने और अपने कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

दक्षिणी लेबनान में शांति सैनिकों के मुख्य अड्डे पर इजरायली हमलों से हड़कंप मच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह इजरायल से यूनिफिल बलों पर हमला न करने के लिए कह रहे हैं. इस बीच आज हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि वह दक्षिणी लेबनान के रामिया गांव में घुसने की कोशिश कर रहे इजरायली बलों से भिड़ रहा है.

इजरायली हमले पर अमेरिका का रुख

शांति सैनिकों के मुख्य अड्डे पर शनिवार को इजरायल ने ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले में करीब 22 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. इजरायल की ओर से की गई इस कार्रवाई पर कई देशों ने नाराजगी जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह इजरायल से यूनिफिल बलों पर हमला न करने के लिए कह रहे हैं. वहीं रूस ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और मांग की कि इजरायल शांति सैनिकों के खिलाफ 'शत्रुतापूर्ण कार्रवाई' से दूर रहे.

इजरायल-लेबनान संघर्ष पर भारत का रुख

आईडीएफ और हिजबुल्लाह के बीच झड़प में दो सैनिक घायल हो गए जिसको लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा पर चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने कहा, 'सैन्य योगदान देने वाले एक प्रमुख देश के रूप में, भारत 34 यूनिफिल सैन्य योगदान देने वाले देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है. शांति सैनिकों की सुरक्षा और संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसे मौजूदा यूएनएससी प्रस्तावों के अनुसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए.'

इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के निवासियों को दी चेतावनी

इजरायल ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी है कि वे अपने घरों में वापस न लौटें. दरअसल, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर पर सीमा पार से मिसाइलें दागी हैं. इसी के चलते इजरायल ने ये चेतावनी दी है. इजरायल के आसपास के शहरों में, बाजार बंद कर दिए गए और सार्वजनिक परिवहन रोक दिया गया, क्योंकि यहूदी उपवास और प्रार्थना कर रहे थे.

calender
13 October 2024, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो