इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर, कई हमलों का था मास्टरमाइंड

Israel-Iran War: इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर जाफर खादर फाउर को दक्षिणी लेबनान में मार गिराया है. आईडीएफ के अनुसार, फाउर हिजबुल्ला की नासिर ब्रिगेड रॉकेट इकाई का प्रमुख था और उसने हाल ही में इस्राइल पर कई रॉकेट हमले किए थे. हिजबुल्ला ने अब तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Israel-Iran War: इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उन्होंने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर जाफर खादर फाउर को दक्षिणी लेबनान में मार गिराया है. सेना के अनुसार, फाउर हिजबुल्ला की नासिर ब्रिगेड रॉकेट इकाई का प्रमुख था जिसने इस्राइल पर कई रॉकेट हमले किए थे. हालांकि, हिजबुल्ला की ओर से फाउर की मौत को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि IDF के मुताबिक जाफर फाउर इजराइली में हुई रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था. इसमें किबुत्झ ओरताल, मजदल शम्स और मेटुला के हमले शामिल हैं. मजदल शम्स में 12 बच्चों की मौत हुई थी और मेटुला में 5 लोगों की जान गई थी.

फाउर पर आरोप

IDF के अनुसार, फाउर ने गोलान हाइट्स क्षेत्र की ओर कई रॉकेट हमले किए थे, जिसमें किबुत्झ ऑर्टल के कई इस्राइली नागरिक मारे गए. इसके अलावा, फाउर मजदल शम्स पर हमलों में भी शामिल था, जहां 12 बच्चों की मौत और कई लोग घायल हुए थे. IDF का कहना है कि मेटुला में हाल ही में हुए रॉकेट हमले में भी फाउर का हाथ था, जिसमें पांच नागरिकों की जान गई थी. फाउर की कमान में हिजबुल्ला की वह इकाई थी जिसने 8 अक्टूबर को इस्राइल पर रॉकेट दागे थे.

इस्राइली नौसेना ने पकड़ा हिजबुल्ला का आतंकवादी

इस्राइली नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्ला के एक अन्य वरिष्ठ आतंकवादी को पकड़ने का दावा किया है. हालांकि, नौसेना ने इस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है. एक सैन्य अधिकारी के अनुसार, यह हिजबुल्ला का सदस्य था जो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहा था. इस व्यक्ति को फिलहाल इस्राइली क्षेत्र में ले जाया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

लेबनानी प्रतिक्रिया

लेबनान के अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी पर जांच शुरू कर दी है. लेबनानी सैन्य सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए व्यक्ति के हिजबुल्ला से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि यह व्यक्ति इस्राइली खुफिया एजेंसी के लिए काम कर सकता था. ऐसी अटकलें हैं कि इस्राइली बल उसे पकड़ने के लिए आए थे.

हिजबुल्ला की प्रतिक्रिया

हिजबुल्ला ने इस घटना पर बयान जारी कर इसे बात्रून क्षेत्र में "जायोनी आक्रमण" करार दिया. हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि इस्राइली बलों ने उनके किसी सदस्य को पकड़ा है या नहीं. 

calender
03 November 2024, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो