अब नहीं रुक रहा इजरायल... गाजा में फिर मची तबाही, 42 फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल ने फिर से गाजा में हमले तेज कर दिए हैं. गाजा के अस्पताल और आपातकालीन कार्यकर्ताओं ने बताया कि इजरायली हमले में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं, जिसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
गाजा में शुक्रवार को इजरायली हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत की खबर सामने आई, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिनों में 110 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
हमलों में कई लोग मारे गए
इसे लेकर, अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि गाजा के विभिन्न इलाकों, जैसे नुसैरत, ज़ावैदा, मग़ाजी और देइर अल-बालाह में हमलों में दर्जनों महिलाएं और बच्चे मारे गए. इसके अतिरिक्त, बताया गया कि गाजा के मध्य में एक कार पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए. गाजा सिटी के शिजाइया इलाके में एक और हवाई हमले में सात लोग मारे गए, जिनमें एक महिला और चार बच्चे शामिल थे.
इजरायली सेना का दावा
इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा में हमास के कई ठिकानों और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया है. बता दें कि कतर में सीजफायर की वार्ता फिर से शुरू हुई है, जिसमें इजरायल और हमास के बीच बातचीत के लिए कतर और मिस्र के मध्यस्थ कार्य कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार इस वार्ता में मदद कर रही है और हमास से समझौते की उम्मीद जताई जा रही है.
इजराइल में दागी गई मिसाइलें
इजरायल ने बताया कि यमन से देश में मिसाइलें दागी गई, जिससे यरुशलम और मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन गूंज उठे और लोग भागकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े. हालांकि, किसी के घायल होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई तत्काल जानकारी नहीं मिली है. यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर से हुए विस्फोटों की हल्की आवाजें सुनी गई. इजरायली सेना ने कहा कि एक मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है.