Israel Lebanon War: बेरूत में मौत बरसा रहे नेतन्याहू, हवाई हमलों में 7 बच्चों समेत 23 लोगों की गई जान
Israel Hezbollah War: इजरायल का कहना है कि उसने बेरूत के अलमत गांव पर जो हवाई हमला किया है वह हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर किया है, जबकि लेबनान सरकार का कहना है कि इस इलाके में हिज्बुल्लाह नहीं है.
Israel-Lebanon War Latest News: लेबनान में इजरायली सेना का हमला जारी है. 13 नवंबर 2024, बुधवार को इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के पास एक गांव पर बमबारी की. इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोग मारे गए और 6 लोग घायल हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला बेरूत के उत्तर में स्थित अलमत गांव पर किया गया था. इजरायल के हमले से कई इमारतें भी टूट-फूट गईं.
लेबनान की सरकार ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजरायल अब आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. जिस गांव पर हमला हुआ, वहां हिज्बुल्लाह का कोई ठिकाना नहीं था, और न ही यहां कोई हिज्बुल्लाह का सदस्य रहता था. मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे. हालांकि, इजरायल का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था.
9 और 10 नवंबर को भी हुए थे हमले
इसे पहले, 9 और 10 नवंबर को इजरायली वायुसेना ने लेबनान पर हवाई हमले किए थे. ये हमले लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में किए गए थे. इजरायली विमानों ने बेरूत से लेकर टायर सिटी तक हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था.
टायर सिटी पर हमले में 7 की मौत
लेबनान के मीडिया के मुताबिक, टायर सिटी पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 से ज्यादा लोग घायल हुए. मारे गए लोगों में पांच भाई-बहन शामिल थे, जिनमें से तीन सुनने और बोलने में असमर्थ थे.
अब तक 3100 से ज्यादा मौतें
इस दौरान, हिज्बुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली सीमा में दर्जनों रॉकेट दागे हैं. पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हमास ने हमला किया था, जिसके बाद इजरायल ने हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. तब से इजरायल इन दोनों समूहों से जंग कर रहा है और गाजा पट्टी के अलावा लेबनान पर भी लगातार हमले कर रहा है. अब तक इजरायली हमलों में 3100 से ज्यादा लेबनानी लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 14,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.