Israel-Palestine Conflict: इजरायल युद्ध में अब तक 2100 लोगों ने गवाई जान, जानिए कैसे हैं हालात?
Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा विवाद और भी संघर्षमय और तेज होता जा रहा है. दोनों ही ओर से लगातार एक- दूसरे पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है...
Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ा विवाद और भी संघर्षमय और तेज होता जा रहा है. दोनों ही ओर से लगातार एक- दूसरे पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते इस यूद्ध को रोकने के लिए हर तरह के प्रयाश किए जा रहे हैं.
हमास हमलों के बाद से इजरायल की ओर से कड़ा जवाब दिया जा रहा है. जिसके बाद से 5 दिनों के अंदर दोनों पंक्षों के करीब 2100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी हालात और भी खराब हो रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो दोनों पंक्षों के कम से कम 2100 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस लड़ाई में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की भी आशंका जताई है. सप्ताहांत में हुए हमले के बारे में हमास का कहना है कि यह इजरायली कब्जे के तहत फिलिस्तीन के लिए बिगड़ती स्थितियों का बदला था. इजरायल गाजा में हमास के वर्चस्व को कुचलने को लेकर प्रयास में जुटा है.