Israel-Palestine conflict: हमास ने फिर से किया मिसाइल अटैक, इसबार मध्य इजराइल को बना रहा निशाना
Israel-Palestine conflict: हमास मिसाइल हमलों के माध्यम से इजराइल के रिहाइसी इलाकों को अपना निशाना बना रहा है. कहा जा रहा है कि हमास के हमलों की वजह से इजराइल की सरकार ने वहां की जनता को शेल्टर में जाने के लिए कहा है.
Israel-Palestine conflict: शनिवार को सुबह से 20 मिनट में 5000 मिसाइल दागने के बाद भी हमास अभी तक थमा नहीं है. हमास की तरफ से लगातार इजराइल को निशाना बनाया जा रहा है. खबरों की मानें तो हमास ने एक बार फिर से इजराइल पर मिसाइल से हमला किया है. कहा जा रहा है कि इस बार हमास मध्य इजराइल को अपना निशाना बना रहा है.
हमास मिसाइल हमलों के माध्यम से इजराइल के रिहाइसी इलाकों को अपना निशाना बना रहा है. कहा जा रहा है कि हमास के हमलों की वजह से इजराइल की सरकार ने वहां की जनता को शेल्टर में जाने के लिए कहा है.
बताते चलें कि हमास ने जिस तरह से अचानक इजराइल के ऊपर हमला किया है वह यकीनन बहुत बड़ी तबाही लेकर आया है. शनिवार को हुए हमले में इजराइल के गाजा पट्टी के सीमा वाले इलाकों में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
ताजी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में अबतक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बताया ये भी जा रहा है कि इसमें 500 लोग घायल हैं. इजराइल के लिए जो सबसे चुनौतीपूर्ण बात है वह यह है कि उसके कई नागरिकों को बंधक बनाया गया है.