Israel-Palestine conflict: दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा इजराइल, मरने वालों की संख्या पहुंची 600 के पार
Israel-Palestine conflict: अबतक 600 के करीब इजराइली नागरिक मारे जा चुके हैं. इस युद्ध में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है.
Israel-Palestine conflict: शनिवार सुबह इजराइल के गाजा पट्टी से सटे इलाकों में अचानक हमास ने हमला बोल दिया. हमला इतना भीषड़ था की सैकड़ों की संख्या में लोग मारे गए. इजराइल ने हमास को चेतावनी दी और युद्ध का ऐलान कर दिया. इस सबके एक दिन बाद यानी रविवार को सुबह इजराइल पर लेबनान के हिजबुल्लाह की तरफ से हमला बोल दिया गया. हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर मोर्टार और गोले दागे हैं. इस हमले के बाद इजराइल दो मोर्चों पर घिर चुका है.
खबरों की मानें तो इजराइली टैंक इजराइल-लेबनान सीमा की ओर आगे बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस सीमा पर तनाव काफी बढ़ चुका है और दोनों एक दूसरे पर गोले दाग रहे हैं. इजराइल की तरफ से बताया गया है कि उसने लेबनान की सीमा में हिजबुल्लाह की एक और चौकी पर हमला किया है.
जहां एक ओर बताया जा रहा है कि इजराइल दो मोर्चों पर युद्ध करने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अबतक 600 के करीब इजराइली नागरिक मारे जा चुके हैं. इस युद्ध में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है.
एक ओर जहां यूरोप और अमेरिका जैसे देशों ने इजराइल को समर्थन दिया है वहीं दूसरी तरफ हिजबुल्लाह और फिलिस्तीन के प्रतिरोधी समुह मिलकर इजराइल को चौतरफा घेरने की कोशिश कर रहे हैं.