Israel Palestine Conflict: मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा- ए- हिंद ने गाजा पर इजरायल के हमले की निंदा करते हुए संघर्ष समाप्त करने के लिए तुंरत नया कदम उठाने की मांग की और कहा कि सयुक्त राष्ट्र के फैसले के मुताबिक ही इजरायल फिलीस्तीन के मुद्दे का हल हो सकता है,
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमला को हमला किए हुए एक सप्ताह हो गए हैं और इसके बाद भी जवाबी कार्रवाही करते हुए इजरायल गाजा पर हमने शुरू कर दिए. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बता दें को अभी तक इस लड़ाई में दोनों ओर से 3800 से अधिक लोगों की जान चली गई है.
मौलाना ने कहा कि, जमीयत आज भी फिलीस्तीन के साथ खड़ी हैं. इजरायल कब्जा करने वाला एक देश है, जिसने कुछ विश्व शक्तियों के समर्थन से फिलीस्तीन की भूमि पर कब्जा कर रखा है. उनके समर्थन से वह अब इस जमीन से फिलीस्तीन नागरिकों के अस्तित्व को समाप्त करना चाहता है. इजरायल और हमास के बीच शत्रुता अचानक बढ़ जाने से दुनिया चिंतित हो गई है. जर्मनी अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसी अग्रणी शक्तियों ने स्थिति को और अधिक गंभीर होने से रोकने के महत्व पर जोर दिया है. First Updated : Sunday, 15 October 2023