Israel-Palestine Conflict: इजराइल में हमले पर पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख, बोले- इस आतंकी हमले से हैरान हूं
Israel-Palestine Conflict: इजराइल पर शनिवार 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है
Israel-Palestine Conflict: इजराइल पर शनिवार 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है और कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों के साथ हैं. उन्होंने इसे आतंकी हमला करार दिया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट कर लिखा कि, इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
#WATCH | Ambassador of Israel to India, Naor Gilon says, "Early this morning, when Israeli citizens were still in their beds. Hamas, the terror organization from Gaza, perpetrated a dual attack, both rockets towards Israeli civilians and ground attacks by terrorists against… pic.twitter.com/pf7iRo6kkN
— ANI (@ANI) October 7, 2023
भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि, "आज सुबह, जब इज़राइली नागरिक अभी भी अपने बिस्तर पर थे. गाजा के आतंकवादी संगठन हमास ने दोहरा हमला किया, दोनों इजरायली नागरिकों की ओर रॉकेट और आतंकवादियों द्वारा नागरिक आबादी के खिलाफ जमीनी हमले. बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों,
उन्होंने कई लोगों को मार डाला है और दूसरों को पकड़ लिया है. इज़राइल जवाबी कार्रवाई करेगा. इज़राइल अपराधियों के पीछे जाएगा और सुनिश्चित करेगा कि वे इस तरह के अत्याचार दोबारा नहीं कर सकें. इसके लिए भारतीय लोगों और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद इज़राइल को आपका बहुत मजबूत नैतिक समर्थन