Israel-Palestine war: 'मुझे छोड़ दो, मत मारो', हमास के लड़ाकों की क्रूरता, बगैर कपड़ों के महिला के शव को शहर में घुमाया

Israel-Hamas war: इजरायल पर चरमपंथी समूह हमास के हमलों में अब तक 300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Israel-Hamas war: गाजा पट्टी पर शासन करने करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल पर रॉकेट से हमला कर दिया था. हमास आतंकियों के हमले में अब तक 300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी हैं और 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए है. वहीं, हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ कर वहां के नागरिकों और सैनिकों को बंधन बनाया है. कई लोगों की बेहरमी से हत्या की गई है और उनके शव को शहर भर में घुमाया गया है. हमले के बाद इजरायल के पीएम ने हमास के खात्मे की कसम खाई है.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें चरमपंथी समूह  हमास के लड़ाकों को इजराइल के शहरों की सड़कों पर हिंसक होते हुए देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने इजरायल के दर्जन भर नागरिकों और सैनिकों को बंधन बनाया है. हमास के लड़ाकों ने हवा, पानी और जमीन से इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है. 

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ​वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास के लड़ाके एक लड़की को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लेते है और वह लड़की लड़ाकों से जीन की भीख मांगती है. इसके बाद लड़ाके लड़की को उठा कर अपने साथ ले जाते है. वीडियो में लड़की कई बार बोली है मुझे मत मारो, मुझे छोड़ दो. 

महिला के शव को बगैर कपड़ो के सड़कों पर घुमाया 

सोशल मीडिया पर एक रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हमास के लड़ाकों ने मृत इजराइली महिला के शव को बगैर कपड़ों के पूरे शहर में घुमाया. वीडियो में महिला का शव नग्न अवस्था में एक खुले ट्रक में पड़ा हुआ है. ट्रक में ही हमास के लड़ाके भी मौजूद थे. 

हमास ने इजरायली नागरिकों को किया कैद

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली नागरिकों और सैनिकों को कैद किया है. हमास इजराइजी लोगों को इसलिए बंधन बना रहा है, ताकि वह इजराइली सरकार के साथ मोलभाव कर सकें. क्योंकि इजराइल की जेलों में कई फिलिस्तीनी कैदी कैद है. इन्हें छुड़ाने के लिए हमास ने इजरायल के दर्जनों नगारिकों और सैनिकों को बंधन बनाया है.

300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत

इजराइल पर हमास आतंकी समूह के हमले से मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई हैं. वहीं 1,590 लोग इस हमले में घायल हुए है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना हैं.

calender
08 October 2023, 10:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो