3 दिन 615 मौत, अब क्या है इजरायल का लेबनान पर एक्शन प्लान

Israel Planning Ground Action In Lebanon: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव अभी कम नहीं होने वाला है. पिछले 3 दिनों में इजरायली हमलों के कारण लेबनान में 600 से अधिक मौतें हो गई हैं. इस बीच इजरायल ने और जमीनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इजरायली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हलेवी ने जवानों को संबोधित करते हुए IDF का प्लान बताया है.

calender

Israel Planning Ground Action In Lebanon: लेबनान में कई हमले करने के बाद अभी भी इजरायल शांत नहीं बैठने वाला है. वो और बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग कर रहा है. इस संबंध में IDF का प्लान इजरायली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हलेवी ने बताया है. जनरल हलेवी ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि इजरायल की सेना लेबनान में संभावित जमीनी ऑपरेशन की तैयारी कर रही है. उन्होने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे जिसमें एक मिसाइल तेल अवीव तक पहुंची है. ये अब तक का सबसे गहरा हमला था.

सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए हलेवी ने कहा कि हालिया हवाई हमले आपकी संभावित एंट्री की तैयारी और हिज़्बुल्लाह को कमजोर करने के लिए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने अपने हमलों का दायरा बढ़ाया है उन्हें इसका कड़ा जवाब मिलेगा.

जमीनी ऑपरेशन की संभावना

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हलेवी जमीनी कार्रवाई का संकेत दे रहे थे या किसी अन्य जवाबी हमले का. हिज़्बुल्लाह, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है, लेबनान की सबसे ताकतवर राजनीतिक और सैन्य ताकत है. हाल के दिनों में इजरायली सेना ने कहा था कि उनका तुरंत कोई जमीनी आक्रमण करने का इरादा नहीं है, लेकिन हलेवी के बयान से ऐसा लगता है कि जमीनी कार्रवाई हो सकती है.

उत्तरी मोर्चे पर सैनिकों की तैनाती

गंभीर होते हालात के बीच इजरायली सेना ने दो रिजर्व ब्रिगेड्स को उत्तरी मिशनों के लिए सक्रिय करने का आदेश दिया है. यह संकेत है कि इजरायल उत्तरी सीमा पर कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है. इस बीच इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में एक ड्रोन ने बंदरगाह की एक इमारत पर हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. यह हमला ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया द्वारा किया गया बताया जा रहा है. एक दूसरा ड्रोन भी इजरायली सेना ने रोक दिया था.

हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव पिछले 11 महीनों से बढ़ रहा है. जब इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ था. हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर रॉकेट और मिसाइल हमले शुरू किए थे, जिसका इजरायल ने हवाई हमलों और हिज़्बुल्लाह के नेताओं पर हमलों के साथ जवाब दिया.

लेबनान में मौत का आंकड़ा बढ़ा

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच यह संघर्ष क्षेत्र को एक और बड़े युद्ध की ओर जा रहा है. इसमें अब तक हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बुधवार को इजरायली हमलों में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिससे पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या 615 हो गई है और 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

First Updated : Thursday, 26 September 2024