Israel Hamas War: एक तरफ जहां इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार हमले कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ गाज में भी हमास के खिलाफ युद्ध जारी है. रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो ग.। इसकी जानकारी फलस्तीन अस्पताल ने दी. इसको देखते हुए वहां पर मौजूद कई लोगों के बीच भगदड़ मच गई.
ये घातक हमला मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास मौजूद मस्जिद पर हुआ. ये हमला तब हुआ जब लोग फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के साथ युद्ध की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
7 अक्टूबर की रात को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे। वहीं, 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी। युद्ध में अब तक 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
फलस्तीन के अधिकारों का समर्थन करने वाले एक शख्स ने अमेरिका के वॉशिंगटन में विरोध प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह का प्रयास किया. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स पेशे से पत्रकार है और खुद को पश्चिम एशिया से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने का दोषी मानता है. 7 अक्तूबर, 2023 को हमास के हमले के एक साल पूरे होने और हिंसक संघर्ष में हजारों लोगों के मारे जाने के विरोध में फलस्तीनी लोगों के समर्थन में आयोजित इस रैली में करीब एक हजार लोग शामिल हुए. First Updated : Sunday, 06 October 2024