सीरिया पर इजरायल के हवाई हमले तेज, क्या लीबिया के तानाशाह गद्दाफी की भविष्यवाणी हो रही सच

International news: इजरायली सेना ने सीरिया के कई इलाकों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इसी बीच लीबिया के दिवंगत तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी की गई भविष्यवाणी अब सच होती हुई नज़र आ रही हैं.

calender

International news: सीरिया में 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध का अंत हो चुका है. बशर अल असद, जो एक समय सीरिया के राष्ट्रपति थे, उन्हें विद्रोहियों के आगे झुकना पड़ा. 14 साल की लंबी लड़ाई के बाद उनकी सत्ता को उखाड़ फेंका गया. इसी बीच, इजरायल सीरिया में असद सरकार के सैन्य अड्डों और ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर लगातार हमले कर रहा है.

इजरायल की हवाई कार्रवाई और ईरान की आपत्ति

इजरायली सेना ने सीरिया के कई इलाकों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इजरायल को चिंता है कि असद सरकार के खतरनाक हथियार हिज़बुल्लाह जैसे संगठनों के हाथ ना लग जाए. लेबनान में हिज़बुल्लाह को कमजोर करने के बाद इजरायल अब सीरिया में ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा है. ईरान ने इजरायल की इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. 

गद्दाफी की भविष्यवाणी: वायरल वीडियो से सच्चाई उजागर

इस पूरे घटनाक्रम के बीच लीबिया के दिवंगत तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में गद्दाफी ने लेबनान और सीरिया को लेकर जो भविष्यवाणियां की थी, वे अब सच होती नज़र आ रही हैं.

गद्दाफी ने कहा था कि इजरायल की योजना है कि वह लेबनान और सीरिया को खत्म कर दे. इजरायल चाहता है कि उसकी सीमाएं अरब देशों के बजाय तुर्की से जुड़ें. अगर यह हमारे दौर में नहीं होगा, तो हमारे बच्चों के दौर में जरूर होगा. 

सीरिया के विभाजन की भविष्यवाणी

गद्दाफी ने यह भी कहा था कि इजरायल सीरिया को पांच छोटे राज्यों में बांट देगा. बशर अल असद के रूस में राजनीतिक शरण लेने के बाद शिया मुसलमानों और उनके पवित्र स्थलों पर हमले की खबरें आ रही हैं. इससे सीरिया में तनाव और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

आपको बता दें कि 2011 में मुअम्मर गद्दाफी का अंत हुआ. 42 साल तक लीबिया पर शासन करने वाले गद्दाफी को 20 अक्तूबर 2011 को सिर्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, गद्दाफी ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि जो हाल सद्दाम हुसैन का हुआ, वैसा ही हम सबका होगा. 
  First Updated : Monday, 16 December 2024