फिर फेल हुआ इजरायल का आयरन डोम, हिजबुल्ला के हमले पर भड़के नेतन्याहु

Hezbollah Attacks Israel: इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में शनिवार 27 जुलाई को एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले में बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. जो इजराइल और लेबनान में सशस्त्र समूहों के बीच महीनों से चल रही हिंसा में अब तक की सबसे भयानक घटना है. इजरायली सेना ने कहा कि रॉकेट लेबनानी समूह हिजबुल्लाह द्वारा दागा गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hezbollah Attacks Israel: इजरायल पर भड़का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार यहूदियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच शनिवार को इजरायल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स के मजदल शम्स शहर में एक फुटबॉल ग्राउंड में हिजबुल्लाह ने रॉकेट अटैक कर दिया. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. 

मरने वालों की संख्या बढ़ी

रविवार के दिन टाइम्स ऑफ इजरायल अखबार ने इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी के हवाले से यह जानकारी दी. अखबार के मुताबिक शनिवार को इजरायल एम्बुलेंस सेवा (एमडीए) ने बताया कि गोलान हाइट्स में हमले में 10 लोग मारे गए हैं. बाद में टाइम्स ऑफ इजरायल अखबार ने श्री हगरी का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

गोलाबारी में शामिल होने से इनकार

लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह ने मजदल शम्स शहर पर गोलाबारी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इसके बावजूद, इजरायली अधिकारियों ने हिजबुल्लाह और लेबनान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करना शुरू कर दिया. जानकारों का कहना है कि इजरायल जल्द ही लेबनान में बड़ा हमला कर सकता है. आम तौर पर देखा गया है कि इजरायल पर स्ट्राइक के बाद यहूदी देश जवाब देने में ज्यादा देर नहीं करता है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कही ये बात

ये हमला होने के बाद से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी चेतावनी दी है. ये हमला इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया सबसे घातक हमला है, जिससे क्षेत्र में व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हिजबुल्ला को ‘इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है’. 

calender
28 July 2024, 10:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो