इजरायल के हमले से गाजा हुआ लहूलुहान! 3 दिन में 592 लोगों की मौत से मचा हाहाकार, हालात भयावह

इजरायल और गाजा में एक बार फिर भीषण युद्ध शुरू हो गया है. बीते तीन दिन में इजरायल के हमले से 592 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अकेले गुरुवार को हुए हमलों में 85 लोगों की जान गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों ने एक बार फिर तबाही मचा दी है. पिछले तीन दिनों में इजरायली सेना के हमलों में 592 फलस्तीनियों की जान चली गई, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इन हमलों के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इजरायल की सेना का कहना है कि उसके निशाने पर हमास के ठिकाने हैं, लेकिन स्थानीय लोग और मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि आम नागरिक सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि ये हमले महज शुरुआत हैं और जब तक हमास पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता, तब तक सैन्य अभियान जारी रहेगा.

इजरायल के ताबड़तोड़ हमले

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि गुरुवार को किए गए हमलों में कम से कम 85 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे. इजरायल की सेना ने एक नया फरमान जारी कर दिया है, जिसके तहत अब फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, उत्तरी गाजा में नाकाबंदी को फिर से बहाल कर दिया गया है, जो जनवरी में हुए संघर्ष विराम से पहले लागू थी.

3 दिनों में 592 लोगों की मौत

इजरायल ने मंगलवार सुबह भीषण हवाई हमले किए थे, जिनमें 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे. इसके बाद बुधवार को हुए हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार को भी इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमला किया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. गाजा में रह रहे लोग इन हमलों से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, और जीवन की मूलभूत जरूरतों तक से महरूम हो चुके हैं.

पीएम नेतन्याहू का बयान- 'हमले जारी रहेंगे'

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा कि गाजा पर इजरायली हमले 'सिर्फ शुरुआत' हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमास पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता और उसके कब्जे में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा नहीं लिया जाता, तब तक हमले जारी रहेंगे.

इजरायल-हमास युद्ध 

7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में हमला किया था, जिसमें 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. इसके जवाब में इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया, जो अब तक जारी है. इस युद्ध में अब तक 48,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और एक लाख से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

calender
21 March 2025, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो