गाजा की रातें हुईं और भी डरावनी, इजरायल की बमबारी में 19 की मौत....हमास नेता भी शिकार

इजरायल ने गाजा में रातभर बमबारी की जिसमें एक हमास नेता समेत 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागी. इस सब के बीच लेबनान में भी इजरायल ने हमले किए जिसमें 6 लोग मारे गए. क्या इस संघर्ष में और बढ़ोतरी होगी? जानिए पूरी कहानी…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Israel Strikes Gaza: रविवार रात को इजरायल ने गाजा के दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर ताबड़तोड़ बमबारी की जिसमें एक हमास नेता समेत कम से कम 19 लोगों की जान चली गई. गाजा में हुए इस हमले ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं इजरायल पर भी हूती विद्रोहियों ने मिसाइलें दागी, जिससे पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे. हालांकि इजरायली सेना ने मिसाइलों को बीच में ही नष्ट कर दिया और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं दी.

हूती विद्रोहियों की मिसाइलों ने बढ़ाई चिंता

दूसरी ओर, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर एक और मिसाइल दागी. इससे इजरायल में हवाई हमले का अलार्म बजने लगा और सुरक्षा बढ़ा दी गई. लेकिन इजरायली सेना ने इन मिसाइलों को समय रहते नष्ट कर दिया. इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.

गाजा में हमास के नेता की मौत

इजरायल की बमबारी में मारे गए लोगों में हमास के एक बड़े नेता सलाह बर्दाविल की भी मौत हो गई. यह हमला खान यूनिस के पास हुआ, जहां बर्दाविल हमास की राजनीतिक शाखा का एक अहम सदस्य था. बर्दाविल और उसकी पत्नी की मौत की जानकारी हमास ने दी है. गाजा के अस्पतालों ने पुष्टि की कि रातभर की बमबारी में 19 लोगों की मौत हुई, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

लेबनान में भी इजरायल ने किया हमला

इसके अलावा, इजरायल ने लेबनान में भी कई ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों में कम से कम 6 लोग मारे गए, जबकि 22 लोग घायल हो गए. लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दक्षिणी लेबनान के टायर शहर और अन्य इलाकों में हुए हमलों में ये नुकसान हुआ. इन हमलों से पहले शनिवार को इजरायल ने 15 हवाई हमले किए थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है.

स्थिति बेहद नाजुक

यह पूरा घटनाक्रम गाजा और आसपास के इलाकों में बढ़ते तनाव और संघर्ष को और ज्यादा बढ़ा रहा है. इस स्थिति में दोनों पक्षों की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ सैनिक, बल्कि आम नागरिक भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब केवल सैन्य संघर्ष तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि नागरिकों के लिए भी यह जीवन और मृत्यु की जंग बन चुकी है.

क्या आगे बढ़ेगा संघर्ष?

गाजा और इजरायल में हो रहे इस संघर्ष की गंभीरता अब और भी बढ़ गई है. इन हमलों के बाद भी दोनों तरफ से कोई ठोस कदम शांति की ओर बढ़ाने के लिए नहीं उठाए गए हैं, जिससे हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. अब यह देखना होगा कि इन हमलों के बाद क्या कोई नया कदम उठाया जाएगा, या फिर यह संघर्ष और ज्यादा बढ़ेगा.

calender
23 March 2025, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो