AL Jazeera पर इजरायल का बड़ा एक्शन, 45 दिन के लिए बंद किया ब्यूरो

फिलिस्तीन के साथ जंग के बीच कतर के सरकारी न्यूज चैनल अल-जज़ीरा पर इजरायल ने कई तरह की पाबंदियां लगा रखी है. अल-जज़ीरा पर इजरायल के अंदर रिपोर्टिंग करने पर पाबंदी है. लेकिन अब वेस्ट बैंक में मौजूद उसके ब्यूरो पर इजरायली फौज ने धावा बोल दिया और दफ्तर को 45 दिनों के लिए बंद कर दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

कतर के सरकारी न्यूज चैनल अल जजीरा पर इजरायल ने बड़ा एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि इजरायली फौज ने वेस्ट बैंक के रामल्लाह शहर में उसके ब्यूरो पर धावा बोल दिया और 45 दिनों के लिए बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया है. यह जानकारी खुद अलजज़ीरा ने दी है. कतर स्थित चैनल ने प्रसारण बाधित होने से पहले चैनल के कार्यालय पर इजरायली फौजियों के धावा बोलने और अल जजीरा टीवी के एक कर्मचारी को सैन्य बंद करने का आदेश सौंपने का लाइव फुटेज भी प्रसारित किया.

अल जज़ीरा के मुताबिक ब्यूरो बंद करने के बाद रामल्लाह में अल जजीरा के कार्यालयों के आसपास गोलीबारी और आंसू गैस की आवाज़ें जारी हैं. भारी हथियारों से लैस और नकाबपोश इजरायली सैनिकों ने रविवार की सुबह अल जजीरा के ब्यूरो की इमारत में जबरदस्ती एंट्री ली और नेटवर्क के वेस्ट बैंक ब्यूरो प्रमुख वालिद अल-ओमारी को 45-दिन के बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने इस निर्णय का कोई कारण नहीं बताया.

चैनल ने अपनी वेबसाइट पर एक खबर में बताया कि रामल्लाह से फोन पर बात करते हुए, अल जजीरा की निदा इब्राहिम ने कहा कि इजरायल के अंदर से रिपोर्टिंग पर पहले की पाबंदी के बाद वेस्ट बैंक में छापा और बंद करने का आदेश "कोई हैरानी की बात नहीं है." निदा ने आगे कहा, "हमने इजरायली अफसरों को ब्यूरो को बंद करने की धमकी देते हुए सुना है. हमने सरकार को इस पर चर्चा करते हुए सुना है, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैन्य शासक से इसे बंद करने और चैनल को बंद करने के लिए कहा है. लेकिन हमें आज ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी."

नोट- इस खबर में दी गई सभी जानकारी अल-जज़ीरा की वेबसाइट पर छपी खबर से ली गई है.

calender
22 September 2024, 09:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!