International news: ईरान के करीबी माने जाने वाली सीरिया में बशर-अल-असद की सरकार महज 13 दिनों के अंदर विद्रोहियों के हाथों गिर गई. दमिश्क समेत सीरिया के बड़े शहरों पर विद्रोहियों ने कब्जा जमा लिया है. ये तख्तापलट ईरान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि असद सरकार उसकी मध्य पूर्व रणनीति का अहम हिस्सा थी.
तख्तापलट के बीच इजरायल ने मौके का फायदा उठाते हुए गोलान हाइट्स पर हमला कर दिया और इलाके पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे "बिना किसी बड़े प्रयास के मिली ऐतिहासिक सफलता" बताया. उन्होंने कहा कि यह घटना हमास, हिजबुल्ला और ईरान को रोकने के हमारे प्रयासों का ही परिणाम है.
पिछले 48 घंटों में इजरायल ने सीरिया में 480 से ज्यादा हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने बताया कि इन हमलों में सीरिया के हथियार ठिकानों, एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम, और नेवी के हथियारों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.
ईरान को अब अपने समर्थित मोर्चे पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. असद सरकार का पतन और इजरायल की सैन्य कार्रवाई से ईरान की मध्य पूर्व में पकड़ कमजोर हो रही है. नेतन्याहू ने कहा कि सीरिया में हुई घटनाओं से क्षेत्रीय राजनीति का चेहरा बदल जाएगा.
First Updated : Wednesday, 11 December 2024