इजरायल में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग युद्ध के दौरान सेना में सेवा देने के लिए बाध्य हैं. इसके लिए ट्रेनिंग और अन्य कार्यों के लिए रिजर्व सेवा पर बुलाया जाता है.
इजरायल चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा देश है. यहां पुरुषों को 32 महीने और महिलाओं को 24 महीने के लिए इजरायली बलों में सेवा देना अनिवार्य है. बीच में समय-समय पर भी सेवा देनी होती है.
दरअसल, इजरायल ने युद्ध के दौरान बड़ी संख्या में सैनिकों को जुटाने के लिए ये प्रणाली विकसित की हुई है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने 48 घंटे में अपने तीन लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पास 1 लाख 69 हजार सक्रिय सैनिक है और 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं. इजरायली सेना दुनिया की सबसे अच्छी तकनीकों से लैस मानी जाती है.
इजरायल रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि आईडीएफ ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्व सैनिकों को कभी नहीं जुटाया है. 48 घंटों में तीन लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया गया है.